
इंडिया रिपोर्टर लाइव
कराची 03 जुलाई 2024। टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम अमेरिका से उलटफेर का शिकार होने के बाद ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। पाकिस्तान को डार्क हॉर्स माना जाता है, लेकिन टीम पिछले दो आईसीसी टूर्नामेंट से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। टी20 विश्व कप से पहले वनडे विश्व कप में भी टीम पहले राउंड से बाहर हो गई थी। वहीं टी20 विश्व कप में नियमित तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तान टीम सुपर-8 में भी नहीं पहुंच पाई। इसके बाद पूर्व क्रिकेटरों ने काफी हंगामा किया और पाकिस्तान टीम की काफी आलोचना की थी। अब टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी अब इस अभियान पर बयान दिया है।
बाबर आजम की टीम को पूर्व क्रिकेटरों से क्रूर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। उन्होंने तो यहां तक मांग की है कि बोर्ड को टी20 विश्व कप में भयानक प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बर्खास्त करना चाहिए। हालांकि, विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों की आलोचना को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि यही समय जब पाकिस्तान की टीम को सीखना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘टीम जिस आलोचना का सामना कर रही है वह जायज है और हम इसके हकदार हैं क्योंकि हमने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। रिजवान ने कहा, ‘जो खिलाड़ी आलोचना का सामना नहीं कर सकते, वे सफल नहीं हो पाएंगे। हम टी20 विश्व कप में अपने प्रदर्शन से निराश हैं। हमारे नुकसान के पीछे कई कारण हैं। जब कोई टीम हारती है, तो कोई यह नहीं कह सकता कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी अच्छा कर रही है।’ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ‘ऑपरेशन’ शब्द का इस्तेमाल किया था और संकेत दिए थे कि बोर्ड खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ा कदम उठा सकता है।
उसी पर अपने विचार साझा करते हुए रिजवान ने स्वीकार किया कि पीसीबी प्रमुख के पास पाकिस्तान के क्रिकेट भविष्य का फैसला करने का हर अधिकार है। उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन एक सामान्य चीज है। जब कोई व्यक्ति बीमार होता है, तो ऑपरेशन आवश्यक है। पीसीबी अध्यक्ष कड़ी मेहनत करने वाले व्यक्ति हैं। टीम में कौन रहेगा और कौन नहीं, इसका फैसला चेयरमैन का अधिकार है।’ रिजवान का टी20 विश्व कप में भी निराशाजनक अभियान रहा था, जिसमें उन्होंने 36.66 की औसत से और 90.90 के स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए।