इंडिया रिपोर्टर लाइव
बिलासपुर 05-06-2020 को एसईसीएल मुख्यालय प्रषासनिक भवन में विश्व पर्यावरण दिवस अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा के मुख्य आतिथ्य, निदेशक (कार्मिक) डॉ. आर.एस. झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) आर.के निगम, निदेषक तकनीकी (योजना/परियोजना) एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त) एस.एमचौधरी, महाप्रबंधक (पर्यावरण) जी.एस. तोपाजी, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रषासन) ए.के सक्सेना, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में कोविड 19 के चलते सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एवं समस्त उपस्थितों द्वारा मास्क पहन कर मनाया गया। प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा पर्यावरण ध्वज फहराया गया उपरांत कोल इण्डिया कॉरपोरेट गीत बजाया गया।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा ने एसईसीएल द्वारा पर्यावरण संवर्धन हेतु किए जा रहे कार्यों की प्रषंसा करते हुए कहा कि देश की मांग अनुसार हम कोयला उत्पादन करते हैं, साथ ही हमारी जिम्मेदारी यह भी है कि हम प्रकृति का सन्तुलन बनाए रखने के लिए पौधों का रोपण व उनका संवर्धन करें। आने वाले पीढ़ी को स्वच्छ, सुरक्षित पर्यावरण देने की जिम्मेदारी हमारी है। जीवन को षारीरिक एवं मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण अत्यावष्यक है, इस दिशा में प्रत्येक व्यक्ति को पुरजोर प्रयास करना चाहिए।
निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एम.के. प्रसाद ने कोल इण्डिया चेयरमेन प्रमोद अग्रवाल के संदेष का पठन किया। प्रतिज्ञा का पठन अध्यक्ष सह प्रबंध निदेषक ए.पी. पण्डा ने किया जिसे उपस्थितों ने दोहराया। प्रतिज्ञा में समस्त उपस्थितों ने प्राकृतिक संपदाओं के संरक्षण व संवर्धन के प्रयास, जीवित प्राणियों के प्रति करूणा व दया रखने व प्रकृति के सभी घटकों की सुरक्षा दि की षपथ ली गई।
कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व आर.के. षर्मा वरि.वैय.सहा. (राभा) ने निभाया जबकि अंत में उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित महाप्रबंधक (पर्यावरण) जी.एस.तोपाजी ने किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेषक ए.पी. पण्डा, निदेषक (कार्मिक) डॉ. आर.एस. झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी.षर्मा, निदेषक तकनीकी (संचालन) आर.के निगम, निदेषक तकनीकी (योजना/परियोजना) एम.के प्रसाद, निदेशक (वित्त) एस.एम. चौधरी, महाप्रबंधक (पर्यावरण) जी.एस. तोपाजी, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रषासन) ए.के.सक्सेना,विभिन्न विभागाध्यक्षों,अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा विविध पौधों का रोपण प्रषासनिक भवन प्रांगण में किया गया ।