“इलेक्शन पर दूसरे देश हमें ज्ञान…” पश्चिम देशों पर निशाना साधते हुए बोले एस जयशंकर

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 15 मई 2024। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि पश्चिमी देशों को लगता है कि उन्होंने 200 वर्षों तक दुनिया को प्रभावित किया है और भारत उनके विचार में फिट नहीं बैठता है. उन्होंने यह बात अमेरिका और कनाडा द्वारा भारत पर लगाए गए अलग-अलग आरोपों पर कही है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस साल की शुरुआत में आरोप लगाया था कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय सरकार का हाथ था. भारत ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है। वहीं दूसरी ओर अमेरिका ने पिछले साल दावा किया था कि उसने अमेरिका स्थित सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नून को मारने की भारतीय साजिश को नाकाम कर दिया था. इस मामले में भारत ने इनपुट्स की जांच के लिए एक जांच पैनल का गठन किया था। ऐसे आरोपों की पृष्ठभूमि में, जयशंकर ने दुनिया को प्रभावित करने की पश्चिमी देशों की “पुरानी आदत” की ओर इशारा किया है. विदेश मंत्री ने पूछा, “वो हमें प्रभावित करना चाहते हैं क्योंकि इनमें से कई देशों को लगता है कि वो पिछले 70-80 सालों से दुनिया को प्रभावित कर रहे हैं. पश्चिमी देशों को लगता है कि वो पिछले 200 साल से दुनिया को प्रभावित कर रहे हैं, ऐसे में आप उनसे कैसे उम्मीद करते हैं जो कि वह उन पुरानी आदतों को इतनी आसानी से छोड़ देगा।

जयशंकर ने चुटकी लेते हुए कहा, जिन देशों को अपने चुनावों के नतीजे तय करने के लिए अदालत जाना पड़ता है, वो अब “आपको ज्ञान (व्याख्यान) दे रहे हैं कि अपने चुनाव कैसे आयोजित करें”. उन्होंने कहा कि आख़िरकार, वे एक ऐसा भारत देख रहे हैं जो उनकी छवि के अनुरूप नहीं है कि भारत कैसा होना चाहिए।

जयशंकर ने कहा, “पश्चिमी मीडिया ने कुछ मामलों में देश में उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों का खुले तौर पर समर्थन किया है. वे अपनी प्राथमिकता नहीं छिपाते हैं।

Leave a Reply

Next Post

कांग्रेस को डरना है तो डरे, POK भारत का हिस्सा है और हम उसे लेकर रहेंगे, बंगाल में गरजे अमित शाह

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 15 मई 2024। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में विरोध प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘पीओके भारत का हिस्सा है और हम इसे लेकर रहेंगे।’ सेराम्पोर में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह […]

You May Like

"आयुष्मान कार्ड न होने पर भी मरीजों को मिलेगा 15 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज", सीएम चंपई का ऐलान....|....पीएम हसीना बोलीं- तीस्ता परियोजना पर भारत और चीन दोनों के प्रस्तावों पर विचार करेगा बांग्लादेश....|....चार दिन बाद खुले कामाख्या मंदिर के कपाट, दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़....|....अमरनाथ यात्रा पर छाया आतंकी साया,  सुरक्षा को लेकर सुरक्षाबल चप्पे-चप्पे पर रख रहे इस तरह नजर....|....19 दिन से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स, जुलाई में घर वापसी की उम्मीद....|....कर्नाटक के मंगलुरु में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत....|....असदुद्दीन ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' के नारे पर मचा सियासी बवाल, राष्ट्रपति के पास पहुंचा मामला....|....राउज एवेन्यू कोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, दिए गए चाय और बिस्कुट....|....चीन और भारत के मजबूत संबंध दोनों के लिए बेहतर, चीनी राजदूत बोले- यह विश्व शांति के लिए भी जरूरी....|....'भारत यूएन जैसे बहुपक्षीय मंचों पर अफ्रीका की बड़ी भूमिका का समर्थक', खास मौके पर बोले जयशंकर