बहराइच हिंसा: पुलिस की गोली से मारा गया रामगोपाल की हत्या का मुख्य आरोपी सरफाराज, भाग रहा था नेपाल

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 17 अक्टूबर 2024। बहराइच में हुए हिंसा के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सरफराज उर्फ रिंकू को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। दूसरे आरोपी तालिब के पैर में गोली लगी है। UP STF और पुलिस को जानकारी मिली थी कि रामगोपाल मिश्रा की हत्या करने के आरोपी नेपाल भागने के फिराक में हैं, पुलिस की टीम इस सूचना के बाद सक्रिय हो गई। आरोपियों की तलाश में पुलिस जैसे ही बहराइच जिले के भारत- नेपाल सीमा पर पहुंची, वहां हंडा बसेहरी नहर के पास आरोपियों ने पुलिस पर ही फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घटना का मुख्य आरोपी सरफराज उर्फ रिंकू मौके पर ही मारा गया, जबकी सरफराज के साथ मौजूद दूसरा आरोपी तालिब के पैेर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तालिब को अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि सरफराज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

13 अक्टूबर को हुई थी रामगोपाल की हत्या
13 अक्टूबर की शाम जब मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था तभी अब्दुल हमीद के मकान के बाहर उकसाने वाले गाने बजाकर मूर्ति विसर्जन का आरोप लगाया गया और गाने को बंद करने को कहा गया था। चश्मदीदों के अनुसार थोड़ी देर बाद मूर्तियों पर अब्दुल हमीद के मकान से पथराव शुरू हो गया था। इस पर राम गोपाल मिश्रा अब्दुल हमीद के छत पर लगे हरे झंडे तो उतारने के लिए चढ़ गया। रामगोपाल मिश्रा ने जैसे ही हराझंडा उतार कर भगवा झंडा छत पर लहराया वैसे ही आरोपियों ने रामगोपाल को गोली मार दी थी। गोली लगने से रामगोपाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से बहराइच दंगों की चपेट में आ गया और 2 दिनों तक हिंसा चली।

STF ADG अमिताभ यश का बयान
वहीं, इस एनकाउंटर को लेकर ADG अमिताभ यश ने बताया है कि हिंसा का मुख्य आरोपी सरफराज समेत दो को गोली लगी है। दोनों आरोपी भारत से नेपाल भागने के फिराक थे। आरोपियों पर पुलिस के द्वारा भागते हुए फायरिंग की गई थी। 

मुख्य आरोपी की बहन बोली हो सकता है एनकाउंटर
पुलिस घटना के बाद से ही आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी बीच हिंसा के मुख्यआरोपी सरफराज की बहन रूखसार का बयान सामने कि उसके भाइयों को पुलिस मार सकती है। रामगोपाल मिश्रा पर गोली चलाने के आरोप में मकान मालिक अब्दुल हमीद की बेटी रुख़सार ने आरोप लगाया कि उनके पिता, दो भाई सरफ़राज़ और फ़हीम और एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने बुधवार शाम 4 बजे हिरासत में लिया है। रुख़सार ने यह भी बताया कि उनके पति और देवर को पहले ही उठाया जा चुका है, लेकिन परिवार को अब तक किसी थाने से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। उन्हें आशंका है कि उनके परिजनों का एनकाउंटर कर हत्या की जा सकती है।

गोली लगने की वीडियो
एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा था। दरअसल,यह वही वीडियो है जिसमें झंडा उतारने वाले गोपाल मिश्रा को गोली मारी गई थी। गोली लगते ही रामगोपाल मिश्रा नीचे गिरा था और छत पर झंडा लगाने के दौरान राम गोपाल मिश्रा को गोली मारी गई। बहराइच हिंसा का यह वीडियो 13 अक्तूबर की शाम 5 बजे का बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Next Post

महाकुंभ में अब अपनों से नहीं बिछड़ेंगे...हाई-टेक खोया-पाया प्रणाली से सुरक्षित होगा मेला

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव प्रयागराज 17 अक्टूबर 2024। कुंभ मेले की भीड़ में अपनों के बिछड़ने की सिनेमाई घटनाएं अब गुजरे दिनों की बातें रह जाएंगी। प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ-2025 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अत्याधुनिक खोया-पाया प्रणाली शुरू करने की तैयारी की है। कुंभ मेले में […]

You May Like

देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र....|....केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया आरोप, पूर्वांचलियों की तुलना बांग्लादेशियों से करने का आरोप....|....अमित शाह की आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस हमलावर; कहा- भाजपा ने हमेशा दलितों का अपमान किया....|....'विकसित भारत में चौधरी चरण सिंह की सोच और किसानों का पसीना अहम होगा', किसान दिवस पर बोले धनखड़....|....मौनी रॉय के नए प्रोजेक्ट 'सलाकार' की घोषणा से दर्शक रोमांचित ....|....टिप्स म्यूजिक की नवीनतम रिलीज़ "शैतानियां" 2024 का अल्टीमेट पार्टी एंथम बना ....|...."ला ला ला" के साथ ढांडा न्योलीवाला की मंत्रमुग्ध कर देने वाली वापसी ....|....'गलतफहमी और समझ की कमी की वजह हुआ धर्म के नाम पर उत्पीड़न', अमरावती में बोले आरएसएस प्रमुख भागवत....|....तेजी से सैन्य ताकत बढ़ा रहे चीन की नजर समुद्र की बादशाहत पर, भारतीय नौसेना जवाब देने को तैयार....|....अल्लू अर्जुन ने फैंस से की गुजारिश, कहा- अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल ना करें