5 साल में पद से हटेंगे नेता, अध्यक्ष को मिलेगी इस नियम से छूट; कांग्रेस ने किए कई ऐलान

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 17 मई 2022। कांग्रेस ने चिंतन शिविर में लिए अपने फैसलों को सख्ती से लागू करने की बात कही है। शिविर में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के महासचिव अजय माकन ने कहा कि हमें ढांचागत बदलाव करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि काम करने को वालों को इनाम दिया जाए और उनकी परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए ही फैसले लिए जाएं। कांग्रेस ने कहा कि हमने युवाओं को उचित प्रतिनिधित्व देने पर भी विचार किया है ताकि हर स्तर पर ऐसे लोगों को मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि फिफ्टी अंडर 50 का हमारा फैसला नव संकल्प ही नहीं बल्कि दृढ़ संकल्प है। 

अजय माकन ने कहा कि हम सभी पदाधिकारियों के लिए 5 साल में पद छोड़ने के नियम को सख्ती से लागू करेंगे। हालांकि उन्होंने इस मौके पर भी साफ कर दिया कि इस नियम से अध्यक्ष पद पर बैठे नेता को छूट होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के संविधान में ही यह लिखा है कि अध्यक्ष लाइफटाइम के लिए हो सकता है।अजय माकन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘लोकतंत्र के हथियार पिछले कुछ दशकों में बदल गए हैं और उसके साथ कदमताल करने के लिए बदलाव जरूरी हैं। आज कांग्रेस के महासचिवों की एक घंटे की मीटिंग हुई है। ऐसी ही एक बैठक कल भी होने वाली है। इसमें हम यह चर्चा कर रहे हैं कि कैसे नव संकल्प शिविर में लिए गए फैसलों को लागू किया जाए।

3 से 6 महीने में भरे जाएंगे पार्टी में खाली पद

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारा पहला काम यह है कि रिक्त पदों को 3 से 6 महीने के अंदर ही भर लिया जाए। इसके अलावा बूथ, मंडल और ब्लॉक कमेटियों का गठन किया। इलेक्शन मैनेजमेंट, पब्लिक इनसाइट डिपार्टमेंट समेत तीन विभागों का गठन किया जाएगा। पब्लिक इनसाइट डिपार्टमेंट के जरिए सर्वे किए जाएंगे। इससे फैसले लेने में मदद मिलेगी। इसके अलावा हर नेता के काम का आकलन होगा। सभी को टास्क दिया जाएगा और उसे हासिल करने का पैमाने ही प्रमोशन का आधार बनेगा। कांग्रेस ने फैसला कर लिया है कि एक व्यक्ति 5 साल से ज्यादा वक्त तक अपने पद पर नहीं रहेगा। एक व्यक्ति एक पद के फैसले को सख्ती से लागू किया जाएगा।

हर नेता आजादी के 75 साल पर निकालेगा 75 किलोमीटर की यात्रा

हर साल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सम्मेलन होगा। 2 अक्टूबर से भारत भर में 3,000 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा निकाली जाएगी। यही नहीं आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर हर नेता 9 अगस्त से 75 किलोमीटर की यात्रा निकालेगा। 

Leave a Reply

Next Post

कांग्रेस के सुधार प्रयासों में 'रोड़ा' बन सकते हैं दिग्गज, आरक्षित कोटा और आयु सीमा एक साथ मंजूर नहीं

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 18 मई 2022। राजस्थान के उदयपुर में आयोजित ‘चितन शिविर’ में कांग्रेस ने बड़े संगठनात्मक सुधारों का ऐलान किया था जिनमें अधिक से अधिक युवाओं को तरजीह देने की बात भी कही गई थी। हालांकि सूत्रों की मानें तो इससे कांग्रेस के पुराने […]

You May Like

'भारत के हितों को सर्वोपरि रख रही सरकार', पीयूष गोयल ने अमेरिकी टैरिफ पर कारोबारियों को दिया भरोसा....|....वक्फ कानून के लाभ गिना, संघ दूर करेगा भ्रांतियां; देश में सेमिनारों का आयोजन करेगा राष्ट्रीय मुस्लिम मंच....|....म्यांमार-थाईलैंड में मची तबाही के बीच ताइवान में कांपी धरती, भूकंप के तेज झटकों से दहशत में लोग....|....भारत समेत कई देशों पर डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ अब प्रभावी, चीन पर संयुक्त 104% शुल्क भी लागू....|....जल्द भारत लाया जाएगा मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा; अमेरिका में कागजी कार्रवाई तेज....|....केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने "इवाना बाय जिंदल" का किया उद्घाटन....|....17 मई को सूरीनाम में प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित होंगे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ....|....'अल्लाह ने मुझे किसी वजह से ही जिंदा रखा है, मैं वापस आऊंगी', समर्थकों से बोलीं शेख हसीना....|....भारत का एक और कीर्तिमान, जर्मनी को पछाड़कर पवन और सौर ऊर्जा का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक बना....|....दिल्ली शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, फीस बढ़ाने वाले स्कूलों पर जल्द होगी कड़ी कार्रवाई