विश्व विजेता टीम इंडिया की फ्लाइट में फिर देरी, अब इस समय बारबाडोस से निकल सकते हैं भारतीय खिलाड़ी

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 03 जुलाई 2024। बारबाडोस में खराब मौसम के कारण भारतीय क्रिकेट टीम की स्वदेश वापसी में कुछ दिनों की देरी हुई है। रोहित शर्मा की टीम ने शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब हासिल किया और उसे रविवार को भारत के लिए रवाना होना था, लेकिन तूफान बेरिल की वजह से उन्हें वहीं रुकना पड़ा। बारबाडोस में तूफान के खतरे ने सरकार को हवाई अड्डे को बंद करने के लिए मजबूर किया और सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। पहले यह बात सामने आई थी कि बुधवार को टीम इंडिया घर लौट आएगी। हालांकि, अब बुधवार को कई रिपोर्टों के हवाले से यह खबर सामने आई है कि भारतीय टीम के बारबाडोस निकलने में और देरी हो सकती है। खिलाड़ियों के गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।

चार्टर फ्लाइट टीम इंडिया को लेने पहुंची

भारतीय टीम को लेने पहुंची चार्टर फ्लाइट ही अभी तक बारबाडोस नहीं पहुंची है। एयर इंडिया की एक विशेष चार्टर फ्लाइट जिसका नाम AIC24WC (एयर इंडिया चैंपियंस 24 विश्व कप) है, भारतीय टीम, उसके सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों के परिवारों और कुछ बोर्ड अधिकारियों और भारतीय मीडिया को वापस लाने के लिए तैयार है। ये सभी तूफान बेरिल की वजह से पिछले तीन दिन से बारबाडोस में फंसे हुए हैं।

इस समय भारत पहुंच सकती है विश्व विजेता टीम

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर सात रन से रोमांचक जीत हासिल कर खिताब जीता। चार्टर फ्लाइट दो जुलाई को अमेरिका के न्यू जर्सी से चली है, लेकिन अब तक बारबाडोस पहुंची की नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक, इस फ्लाइट को स्थानीय समयानुसार देर रात डेढ़ बजे बारबाडोस में लैंड होना था, लेकिन इसको लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। शेड्यूल के मुताबिक, फ्लाइट के बारबाडोस से तीन जुलाई को स्थानीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे यानी भारतीय समयानुसार आज दोपहर दो बजे उड़ान भरने की उम्मीद है। दिल्ली पहुंचने में 16 घंटे का समय लगेगा। यानी विश्व चैंपियन टीम इंडिया गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे दिल्ली उतरेगी। यह तभी होगा अगर उड़ान में किसी प्रकार की देरी नहीं होती है तो।

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे सम्मानित

बारबाडोस के ग्रांटली एडम्स अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ने मंगलवार को अपना परिचालन फिर से शुरू कर दिया। इससे पहले भारतीय टीम को दो जुलाई को स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे के आसपास रवाना होना था और बुधवार को शाम 7.45 बजे (भारतीय समयानुसार) पहुंचना था। खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जाना तय है, लेकिन उस कार्यक्रम का कार्यक्रम अभी तक तय नहीं हुआ है। तूफान बेरिल अब श्रेणी 5 से नीचे आते हुए श्रेणी 4 का तूफान बन गया है और जमैका की ओर बढ़ रहा है।

राजीव शुक्ला ने भी किया था ट्वीट

मंगलवार को बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने खुलासा किया था कि तूफान के कारण तीन दिन तक बारबाडोस में फंसे रहने के बाद खिलाड़ियों को बुधवार शाम (स्थानीय समयानुसार) दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी। उन्होंने ट्वीट किया- भगवान का शुक्र है कि टीम इंडिया बारबाडोस से दिल्ली के लिए रवाना हो रही है। वे भीषण तूफान के कारण तीन दिनों तक वहां फंसे रहे। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए सभी इंतजाम किए हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह खुद पूरी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

बीसीसीआई ने वीडियो शेयर किया

वहीं, बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक अपडेट भी साझा किया, जिसमें खुलासा किया गया कि ट्रॉफी आखिरकार घर आ रही है। तूफान बेरिल ने बारबाडोस में ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया है। जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। ताजा रिपोर्टों के अनुसार, यह धीरे-धीरे जमैका की ओर बढ़ रहा है। इसके अलावा हैती और डोमिनिकन गणराज्य को भी चेतावनी दी गई है।

Leave a Reply

Next Post

सिसोदिया और के कविता को फिर झटका, कोर्ट ने दोनों की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ाई

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 03 जुलाई 2024। आबकारी नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के कविता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज ऐवन्यू कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने दोनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक […]

You May Like

दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात....|....फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील, बोले- ‘केसरी 2’ का ना करें अपमान, फोन रखें दूर....|....'भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता....|....ड्रग्स का उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर, इन दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश....|...."झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा JMM महाधिवेशन", प्रतुल शाहदेव का हमला....|....रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी