इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 12 अक्टूबर 2022। साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तुलना एबी डिविलियर्स से की है। स्टेन का मानना है कि भारत का यह 360 डिग्री बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम को दूसरी बार खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाएगा। सूर्यकुमार हाल के समय में टी20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने हाल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कई तूफानी पारी खेली है। सूर्यकुमार भारत के लिए सबसे तेज T20I फिफ्टी लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में केवल 18 गेंदों पर अपनी फिफ्टी जड़ी।
डेल स्टेन ने कहा, ”’वह (सूर्यकुमार) उस तरह का खिलाड़ी है जो गेंद की गति का उपयोग करना पसंद करता है। पर्थ, मेलबर्न जैसी जगहों पर इन सभी मैदानों पर थोड़ी अतिरिक्त गति और उछाल है। तो, आप गति का उपयोग कर सकते हैं, आप फाइन लेग पर, पीछे और पूरे मैदान पर हिट कर सकते हैं। वह वास्तव में तब भी अच्छा होता है जब वह स्थिर रहता है और पिछले पैर के बल पर खेलता है। उन्होंने कुछ अद्भुत बैक-फ़ुट कवर ड्राइव और फ्रंट फ़ुट से कुछ ख़ूबसूरत कवर ड्राइव भी लगाए हैं।
पूर्व तेज गेंदबाज ने सूर्यकुमार को 360 डिग्री प्लेयर बताया, जोकि काफी हद तक डिविलियर्स की तरह खेलते हैं। उन्होंने कहा, ” वह एक ऑल राउंड प्लेयर है। ऑस्ट्रेलिया में विकेट बल्लेबाज के अनुकूल हैं। जब कोई गेंदबाज पूरी गेंदबाजी करने की कोशिश करता है तो आप दूर भी जा सकते हैं। आप गेंद को बाईं ओर रख सकते हैं और रूम मिलने पर गेंद की गति का अच्छी तरह से उपयोग कर सकते हैं। वह एक अद्भुत 360 डिग्री खिलाड़ी है। उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखकर मुझे एबी डिविलियर्स की याद आ जाती है। वह भारत में एबी डिविलियर्स का वर्जन हो सकते हैं।”