IND vs SL Playing 11: संजू सैमसन को मिलेगा एक और मौका? ऋतुराज सीरीज से बाहर, कुलदीप यादव की हो सकती है वापसी

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 26 फरवरी 2022। भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (26 फरवरी) को धर्मशाला में खेला जाएगा। 24 फरवरी को लखनऊ में खेले गए पहले टी20 में 62 रनों की धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। उसकी नजर दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी। कप्तान रोहित शर्मा दूसरे मुकाबले में टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे। इस मैच में संजू सैमसन को एक और मौका दिया जा सकता है। उन्हें पहले मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। टीम में बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव की वापसी हो सकती है। उन्हें युजवेंद्र चहल की जगह खेलने का मौका मिल सकता है। चहल पिछले कुछ दिनों से लगातार मैच खेल रहे हैं। ऐसे में उन्हें आराम दिया जा सकता है।

ऋतुराज के कलाई में लगी थी चोट
पहले टी20 से पूर्व नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ की कलाई में चोट लग गई थी। वे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए पूरी तरह तैयार थे। दुर्भाग्यपूर्ण चोट के कारण संजू सैमसन को खेलने का मौका मिल गया। रोहित और ईशान किशन के बीच 111 रन की साझेदारी से सैमसन को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। उनकी जगह रवींद्र जडेजा को तरजीह दी गई। अब ऋतुराज चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में सैमसन को मौका मिलना तय है। 

सैमसन को मिलेगा जीवनदान
सैमसन के लिए दूसरा टी20 मैच एक जीवनदान की तरह हो सकता है। उन्हें कई बार पहले भी मौके मिले हैं, लेकिन सैमसन उसका फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं। अब उन्हें मौका मिलता है, तो वे एक बड़ी पारी खेलकर अपनी जगह बचाना चाहेंगे। भुवनेश्वर कुमार की जगह इस मैच में आवेश खान को मौका दिया जा सकता है। भुवनेश्वर को रोहित आराम देकर इस युवा गेंदबाज को एक और मौका देना चाहेंगे। आवेश के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 करियर का डेब्यू मैच निराशाजनक रहा था।

तेज गेंदबाज बिनूरा फर्नांडो को मिल सकता है मौका
श्रीलंकाई टीम की बात करें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बिनूरा फर्नांडो को खेलने का मौका मिल सकता है। श्रीलंका मेडिकल टीम ने उन्हें खेलने के लिए हरी झंडी दे दी है। उन्हें दुष्मंथ चमीरा या लहिरू कुमारा के स्थान पर खेलने का मौका मिल सकता है। वनिंदु हसरंगा वापस श्रीलंका लौट चुके हैं। वे सीरीज में नहीं खेलेंगे। कुशल मेंडिंग और महीश तीक्ष्णा अभी चोट से पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं। निरोशल डिकवेला और धनंजय डी सिल्वा को टी20 टीम में शामिल किया गया है।

दूसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार/आवेश खान, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव।

दूसरे टी20 के लिए श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11
पथुम निसांका, कामिल मिशारा, दनुष्का गुणाथिलका / जनिथ लियानागे, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, बिनूरा फर्नांडो/दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, जेफरी वेंडरसे, लाहिरू कुमारा।

Leave a Reply

Next Post

रोहित की नजरें सबसे बड़े रिकॉर्ड पर, टीम इंडिया इतिहास रचने की दहलीज पर

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 26 फरवरी 2022। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया अपना सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने से महज दो कदम दूर है। भारतीय टीम श्रीलंका के साथ जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज में अगर 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर लेती है तो […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र