श्रीलंकाई दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का एलान, 22 महीने बाद कमान संभालेंगे स्टीव स्मिथ

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

सिडनी 09 जनवरी 2025। इस महीने के आखिर में शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे के लिए गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके दोनों मुकाबले गॉल स्टेडियम में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंकाई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तीन विशेषज्ञ स्पिनर को टीम में शामिल किया है। वहीं, नियमित टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को आराम दिया गया है। स्टीव स्मिथ इस टीम की कमान संभालेंगे। वह 22 महीने बाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे। पिछली बार उन्होंने टेस्ट में मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम का एलान करते हुए कुछ बड़े फैसले लिए। नाथन मैकस्वीनी को खराब फॉर्म की वजह से भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद ड्रॉप किया गया था। हालांकि, ड्रॉप होने के तीन हफ्ते के अंदर उन्हें फिर से टीम में बुलाया गया है। कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया है। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए तैयारी मात्र के लिए है, क्योंकि कंगारू टीम ने भारत के खिलाफ 3-1 से सीरीज जीतकर पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 11 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। 

स्मिथ को इसलिए कप्तान बनाया गया है क्योंकि कमिंस फिलहाल अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए छुट्टी पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने श्रीलंका में स्पिन ट्रैक का ध्यान रखते हुए इस डिपार्टमेंट को मजबूत किया है। 21 साल के कूपर कोनोली को भी मौका दिया गया है। 16 सदस्यीय टीम में सात विशेषज्ञ और पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज हैं। बाएं हाथ के ऑलराउंडर कोनोली सीमित ओवर के क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। टेस्ट टीम में वह पहली बार शामिल किए गए हैं। इसके अलावा नाथन लियोन के सपोर्ट के तौर पर टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमैन को भी मौका दिया गया है। 

बोलैंड और स्टार्क दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाज

इसके अलावा तेज गेंदबाजी का जिम्मा स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टार्क संभालेंगे। वहीं, शॉन एबॉट और ब्यू वेबस्टर के रूप में टीम के पास दो पेस बॉलिंग ऑलराउंडर्स हैं। जोश इंगलिस और एलेक्स कैरी के रूप में टीम के पास दो विकेटकीपर्स भी हैं। भारत के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरने वाले सैम कोंस्टास को भी मौका मिला है। वहीं, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन भी इस टीम का हिस्सा हैं। मैकस्वीनी ने भारत के खिलाफ शुरआती  तीन टेस्ट में 14.4 की औसत से 72 रन बनाए थे। हालांकि, मैकस्वीनी की नियमित जगह नंबर तीन है और उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए घरेलू टूर्नामेंट में 97 की औसत से रन बनाए थे। यह देखने वाली बात होगी कि ख्वाजा के साथ कोंस्टास उतरते हैं या मैकस्वीनी। 

श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Leave a Reply

Next Post

1978 में हुए सांप्रदायिक दंगों की जांच पर शासन गंभीर, एक हफ्ते में रिपोर्ट पेश करने का आदेश जारी

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 09 जनवरी 2025। संभल में हुए 1978 के दंगों की जांच पर शासन गंभीर नजर आ रही है। यूपी विधानपरिषद की समिति ने दंगों की रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में संभल के एसपी केके बिश्नोई ने जिला अधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया को […]

You May Like

'विदेश में कोई परेशानी हो तो सरकार पर रख सकते हैं विश्वास', सम्मेलन में बोले जयशंकर....|.... 'उत्तराखंड में इसी माह लागू होगा समान नागरिक संहिता कानून, विधेयक तैयार', बरेली में बोले सीएम धामी....|....खुद की टीम हार रही और भारत को सलाह दे रहे! पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा- आकिब से सीखें गंभीर....|....कोयला खदान में फंसे श्रमिकों को बचाने की कवायद तेज, महाराष्ट्र से मंगाया गया उच्च क्षमता का मोटर पंप....|....शंभू बॉर्डर पर किसान ने निगला सल्फास, अस्पताल में तोड़ा दम, तीन दिन पहले मोर्चे में आया था रेशम....|....उमर अब्दुल्ला बोले- ...तो बंद कर दो विपक्षी गठबंधन इंडिया, न नेतृत्व और न ही एजेंडे को लेकर स्पष्टता....|....केंद्रीय बजट में बिहार को मिल सकती है बड़ी सौगात, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले संजय झा, इन मुद्दों पर हुई चर्चा....|....'दिल्ली के जाट समुदाय को ओबीसी लिस्ट में शामिल करें', केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी....|....1978 में हुए सांप्रदायिक दंगों की जांच पर शासन गंभीर, एक हफ्ते में रिपोर्ट पेश करने का आदेश जारी....|....श्रीलंकाई दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का एलान, 22 महीने बाद कमान संभालेंगे स्टीव स्मिथ