मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आईएएस स्व. चन्द्रकान्त उइके के पुत्र की उच्च शिक्षा के लिए आईएएस एसोसिएशन की ओर से 10 लाख रुपये का चेक किया भेंट
एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया 95 हजार रुपए का चेक
इंडिया रिपोर्टर लाइव
रायपुर 21 मार्च 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहाँ उनके निवास कार्यालय में वरिष्ठ आईएएस श्री सी.के.खेतान ने सौजन्य मुलाकात की।
श्री खेतान ने बताया कि आईएएस अधिकारी स्वर्गीय चन्द्रकान्त उइके की मृत्यु 14 दिसंबर 2019 को हो गयी है, जिनकी पत्नी श्रीमती रमा उइके एम.कॉम, एल.एल.बी की शैक्षणिक योग्यता रखती हैं तथा पुत्र बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत है। छत्तीसगढ़ आईएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री श्री बघेल से श्रीमती रमा उइके को द्वितीय श्रेणी (महिला एवं बाल विकास या आदिम जाति कल्याण विभाग) पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने का आग्रह किया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्व. श्री उइके के पुत्र की उच्च शिक्षा के लिए आईएएस एसोसिएशन की ओर से 10 लाख रुपए का चेक श्रीमती रमा उइके को भेंट कर उनके पुत्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आईएएस एसोसिएशन की तरफ से श्री खेतान ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए एकत्रित 95 हजार रुपये का चेक भी मुख्यमंत्री को भेंट किया। इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू भी उपस्थित थे।