इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 16 मार्च 2023। मशहूर टीवी शो कुंडली भाग्य फेम शिखा सिंह इन दिनों छोटे पर्दे से दूर अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं। हालांकि शिखा मानसिक रूप से काफी परेशान है। इस बात की जानकारी शिखा ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। दरअसल इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो और नोट्स की मदद से शिखा ने अपने दर्द बयां किया। शिखा कहती हैं कि, वह मानसिक तनाव का शिकार हैं और खुद को काफी मिस कर रही हैं। शिखा ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘बहुत दिनों हो गए मैं खुद से नहीं मिली हूं। अब मैं अपने आप को काफी मिस कर रही हूं। इस पोस्ट के अलावा अपनी बेटी अलायना के साथ फोटो शेयर करते हुए शिखा ने लिखा कि, मैं अभी तक जानने की कोशिश कर रही हूं कि मैं खुश क्यों नहीं हूं। लेकिन बेटी का प्यार पाकर मैं खुद को खुश किस्मत महसूस कर रही हूं’।
अगले पोस्ट में शिखा ने अपनी बेटी के लिए लिखा है कि ऐसे समय में मेरे साथ रहने के लिए शुक्रिया। ‘मैं बताना चाहती हूं कि हर रोज कई लोग मेडिकल और मेंटल प्रॉब्लम्स से गुजरते हैं। लेकिन ऐसे में आपको धैर्य रखने की जरूरत है। समय के साथ सब ठीक हो जाएगा। जल्दी ही आपका अच्छा समय भी आएगा। खुद को मजबूत रखिए और पॉजिटिव सोचिए। साथ ही अपने आसपास के लोगों को प्यार बांटने की कोशिश करिए। सुबह-सुबह अलयाना के प्यार का डोज पाकर मैं थोड़ा बेहतर महसूस कर रही हूं’।
शिखा की पोस्ट पर फिल्म इंडस्ट्री के कई एक्टर्स ने रिएक्ट किया है। ऐसे में अंकिता भार्गव ने शिखा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘ये समय भी गुजर जाएगा, एंजिल्स (बच्चे) हमें जीवन में सबसे ज्यादा खुशी और सुकून देते हैं’। गौरतलब है कि शिखा ने 2016 में करण शाह से शादी की थी। वहीं 2020 में शिखा मां बनी थीं. जिसके बाद से शिखा ने अपने करियर को ब्रेक दे दिया है।