उपराष्ट्रपति बनने के बाद भी ममता पर बरसे जगदीप धनखड़ बोले- बंगाल में कानून का शासन नहीं, शासक का कानून

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

कोलकाता 13 अक्टूबर 2022। पश्चिम बंगाल का राज्यपाल रहने के दौरान जगदीप धनखड़ और ममता बनर्जी के बीच कई बार टकराव देखने को मिला था। अब जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति बन गए हैं, लेकिन लगता है ममता दीदी से उनकी अदावत अब भी चली आ रही है। पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा को लेकर मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए धनखड़ ने ममता बनर्जी पर तंज कसा है। जगदीप धनखड़ ने आयोग के सालाना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून का शासन नहीं है बल्कि शासक का कानून है। 

जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा को लेकर मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट से यह पता चलता है कि राज्य में कानून का शासन नहीं है बल्कि शासक का कानून है।’ जगदीप धनखड़ करीब तीन सालों तक पश्चिम बंगाल के गवर्नर थे और इस दौरान सीएम ममता बनर्जी से कई मुद्दों पर उनका टकराव हुआ था। यूनिवर्सिटी में वीसी नियुक्त करने से लेकर कानून व्यवस्था तक के मामलों में दोनों के बीच कई बार टकराव देखने को मिला था। इस बीच एनएचआरसी के कार्यक्रम में चेयरपर्सन जस्टिस अरुण मिश्रा ने समान नागरिक संहिता की भी वकालत की।

जस्टिस मिश्रा ने कहा, ‘हमें लैंगिक समानता स्थापित करने की जरूरत है। सभी के लिए समान अधिकार होनी चाहिए। किसी भी धर्म अथवा परंपरा के नाम पर भेदभाव का शिकार नहीं बनाया जा सकता। इसलिए यह जरूरी है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड की दिशा में बढ़ा जाए। संविधान का आर्टिकल 44 इसकी वकालत करता है।’ यही नहीं उन्होंने कई शहरों में पर्यावरण खराब होने को भी मानवाधिकार का उल्लंघन करारा दिया। उन्होंने कहा कि कई शहरों में हम स्वच्छ हवा तक के लिए तरस रहे हैं, यह भी मानवाधिकार का उल्लंघन ही है। उन्होंने कहा कि पड़ोस के राज्यों में पराली जलाना बंद होना चाहिए क्योंकि दिल्ली का हर बार सर्दियों के मौसम में दम घुटता है। 

Leave a Reply

Next Post

'इंडियन ऑफ द ईयर' से सम्मानित हुए अल्लू अर्जुन, कहा- 'इंडियन सिनेमा, भारत कभी झुकेगा नहीं..'

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 13 अक्टूबर 2022। अभिनेता अल्लू अर्जुन एक ओर जहां सिनेमाई दुनिया में धमाका कर रहे हैं तो दूसरी ओर उनके खाते में कई सम्मान भी जुड़ते जा रहे हैं। कुछ वक्त पहले अल्लू अर्जुन को न्यूयॉर्क में एनुअल इंडियन डे परेड में ग्रैंड […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र