इंडिया रिपोर्टर लाइव
पणजी 19 दिसंबर 2021। गोवा मुक्ति दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम दिग्गजों ने शुभकामनाएं दी है। बता दें कि गोवा मुक्ति दिवस हर साल 19 दिसंबर को देश में मनाया जाता है। यह उस दिन का प्रतीक है जब भारतीय सशस्त्र बलों ने 450 वर्षों के पुर्तगाली शासन के बाद 1961 में गोवा को मुक्त कराया था।
राष्ट्रपति ने कहा,’गोवा मुक्ति दिवस पर राष्ट्र उन शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देता है, जिन्होंने गोवा को औपनिवेशिक शासन से मुक्त करने के लिए लड़ाई लड़ी थी। हम अपने सशस्त्र बलों के अनुकरणीय साहस और वीरता को भी सलाम करते हैं। मैं हमेशा गोवा समारोह की यादों को संजो कर रखूंगा। मैंने पिछले साल भाग लिया था।’ बीच, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा के तालेगाओ के डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में गोवा मुक्ति दिवस समारोह में शामिल होने के लिए दोपहर लगभग 3 बजे गोवा जाएंगे।
उधर, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी गोवा वासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा,’ सभी गोवा वासियों को ‘गोवा मुक्ति दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए ‘गोवा मुक्ति संघर्ष’ से निकले मूल्यों एवं गोवा के संसाधनों व गोवा से जुड़े निर्णयों पर गोवा वासियों का हक स्थापित करने के लिए एकजुट हों।’