इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 04 अप्रैल 2023। आईपीएल के 16वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है। उसने अपने पहले मैच में पांच बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस को हराया। आरसीबी का अगला मैच गुरुवार (छह अप्रैल) को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइटराइडर्स से होना है। उस मुकाबले से पहले टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।
इस बात की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी पाटीदार टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। उनके पैर में चोट है। वह फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रिहैब में हैं। पाटीदार ने पिछले सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने आठ मैचों की सात पारियों में 333 रन बनाए थे। इस दौरान रजत का औसत 55.50 का रहा था। पाटीदार ने 152.75 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। उन्होंने एक शतक लगाया था।