इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 30 जनवरी 2022। साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है। शायद ही कोई ऐसा है जो इस फिल्म के जादू से अछूता रहा है। दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने जब ये फिल्म देखी तो वो भी इसकी तारीफों की पुल बांधने से नहीं रह पाए। बल्कि उन्होंने तो यहां तक लिख दिया कि वो अल्लू अर्जुन के साथ काम करने के लिए बहुत बेताब हैं। अनुपम खेर माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक्टिव हैं और उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अपने विचार लिखे।
अनुपम खेर ने बांधे थे तारीफों के पुल
अनुपम खेर ने लिखा, ‘पुष्पा देखी। सही मायने में एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है। लार्जर दैन लाइफ, जोश से भर देने वाली और फुल पैसा वसूल। डियर अल्लू अर्जुन, तुम एक रॉकस्टार हो। तुम्हारा हर अंदाज और एटिट्यूड पसंद आया। तुम्हारे साथ काम करने के लिए बेताब हूं। पूरी टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय हो।
अल्लू अर्जुन ने दिया अनुपम को जवाब
अनुपम खेर फिल्म देखने के बाद इतने ज्यादा एक्साइटेड हो गए थे कि उन्होंने ये लंबा-चौड़ा ट्वीट कर डाला। अब अल्लू अर्जुन ने अनुपम खेर के ट्वीट पर जवाब देते हुए उनके प्रति सम्मान प्रकट किया है। अल्लू अर्जुन ने अनुपम खेर के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘अनुपम जी, आपके द्वारा अपनी इतनी तारीफ सुन पाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।
साथ काम करेंगे अल्लू और अनुपम?
अल्लू अर्जुन ने लिखा, ‘मेरा सौभाग्य है। मुझे बहुत खुशी है कि आपको ऐसा महसूस हुआ। मुझे भी आपके साथ काम करके बहुत खुशी महसूस होगी। आपके इस प्यार के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।’ बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ बेहिसाब एक्शन और ड्रामा से लैस फिल्म है जिसने बिजनेस के मामले में रणवीर सिंह की ’83’ को भी पछाड़ दिया था।