वन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में नदी तट वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन : छत्तीसगढ़ में 14 नदियों के तट पर लगाए गए 10 लाख से अधिक पौधे

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर, 27 अगस्त 2020। प्रदेश में वन विभाग द्वारा नदी तट वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 14 विभिन्न नदियों के तट पर 10 लाख 39 हजार पौधों का रोपण कार्य पूर्णता पर है। इसके तहत चालू वर्ष के दौरान कैम्पा मद के अन्तर्गत नदी तट के 946 हेक्टेयर रकबा में पौधों का रोपण शामिल है।

वन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में राज्य में नदी तट रोपण कार्यक्रम का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक किया गया। प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि इसके तहत महानदी, कोटरी नदी, मेढ़की नदी, भापरा नदी, अरपा नदी, मनियारी नदी, आगर नदी, सकरी नदी, इंद्रावती नदी, नारंगी नदी, पैरी नदी, खारून नदी, रेहर नदी और अटेम नदी के तटों पर वृक्षारोपण का कार्य शामिल है। नदी तट वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत रोपित किए जाने वाले पौधों में पीपल, आम, आंवला, अर्जुन, बांस, शिशु, कहुआ, जामुन, नीम, करंज, महुआ, सीरस, अकेशिया तथा अन्य मिश्रित प्रजाति के पौधों को शामिल किया गया है।   

इस संबंध में कैम्पा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व्ही. श्रीनिवास राव ने बताया कि इनमें बिलासपुर वन वृत्त के अंतर्गत अरपा नदी, मनियारी और आगर नदी के 449 हेक्टेयर रकबा में 4 लाख 94 हजार 87 पौधों का रोपण शामिल है। इनमें से बिलासपुर वन मंडल के अंतर्गत अरपा नदी के 300 हेक्टेयर रकबा में 3 लाख 30 हजार पौधे तथा मरवाही वनमंडल के अंतर्गत अरपा नदी के 110 हेक्टेयर रकबा में 1 लाख 20 हजार 637 पौधों का रोपण शामिल है। इसके अलावा मुंगेली वनमंडल के अंतर्गत मनियारी तथा आगर नदी के 20 हेक्टेयर रकबा में 21 हजार 450 पौधे तथा बिलासपुर के वनमंडल के अंतर्गत अरपा नदी के 20 हेक्टेयर रकबा में 22 हजार पौधों का रोपण शामिल है।

इसी तरह कांकेर वन वृत्त के अंतर्गत पश्चिम भानुप्रतापपुर वनमंडल में कोटरी नदी के 20 हेक्टयेर रकबा में 22 हजार पौधे, मेढकी नदी के 10 हेक्टेयर रकबा में 11 हजार पौधे और भापरा नदी के 10 हेक्टेयर रकबा में 11 हजार पौधों का रोपण शामिल है। दुर्ग वन वृत्त के अंतर्गत कवर्धा वनमंडल में सकरी नदी के 10.45 हेक्टेयर रकबा में 10 हजार 375 पौधों का रोपण शामिल है। इनमें जगदलपुर वन वृत्त के अंतर्गत बस्तर वनमंडल में इंद्रावती नदी के 70 हेक्टेयर रकबा में 77 हजार तथा नारंगी नदी के 10 हेक्टेयर रकबा में 11 हजार और इंद्रावती नदी के 10 हेक्टेयर में 11 हजार पौधों का रोपण शामिल है। इसके अलावा दंतेवाड़ा वनमंडल के अंतर्गत  इंद्रावती नदी के 24 हेक्टेयर रकबा में 26 हजार 400 पौधों का रोपण शामिल है। रायपुर वन वृत्त के अंतर्गत बलौदाबाजार वनमंडल के महानदी की सहायक नदियों में 24 हेक्टेयर रकबा में 26 हजार 400 पौधों का रोपण शामिल है।

धमतरी वनमंडल के अंतर्गत पैरी नदी के 25 हेक्टेयर रकबा में 27 हजार 500 पौधे, महानदी के 15 हेक्टेयर में 16 हजार 500 पौधे, खारून नदी के 11 हेक्टेयर में 12 हजार 100 पौधे तथा महानदी के 72 हेक्टेयर रकबा में 79 हजार 332 पौधों का रोपण शामिल है। रायपुर वनमंडल के अंतर्गत खारून नदी के 19 हेक्टेयर रकबा में 21 हजार 230 और महानदी के 76 हेक्टेयर रकबा में 83 हजार 600 पौधों का रोपण शामिल है। इसके अलावा सरगुजा वन वृत्त के अंतर्गत सूरजपुर वनमंडल में रेहर नदी के 70 हेक्टेयर रकबा में 77 हजार और सरगुजा वनमंडल में अटेम नदी के 20 हेक्टेयर रकबा में 22 हजार पौधों का रोपण शामिल है।

Leave a Reply

Next Post

बच्चों के शंका-समाधान में मिस्ड कॉल का उपयोग करने वाली व्याख्याता डॉ. तरूणा बनी हमारी नायक

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर, 28 अगस्त 2020। पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम अंतर्गत दंतेवाड़ा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचेली की व्याख्याता डॉ. तरूणा सिंह ने सीजी स्कूल डाट इन पोर्टल में हमारे नायक में स्थान प्राप्त कर दंतेवाड़ा जिले को गौरवान्वित किया है। वे विद्यार्थी हित को […]

You May Like

महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा....|....26 सितंबर को हॉरर ज़ोन में ले जाने के लिए तैयार है ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट'....|....अमृता फडणवीस ने नवीन चंद्र कुलकर्णी के मसलहेडॉन हेल्थ एंड वेलनेस स्टूडियो का उद्घाटन किया....|....बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मारी पलटी! RJD के आगे झुकी, सीटों की बड़ी डील तय