‘संविधान के मूल भाव की रक्षा जरूरी’, गडकरी बोले- हम किसी को इसे बदलने की इजाजत नहीं देंगे

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 18 नवंबर 2024। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संविधान के मूल भाव की रक्षा करने की जरूरत पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने पिछले संशोधनों के लिए कांग्रेस की आलोचना की। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने रविवार को अहिल्यांगर जिले के कर्जत जामखेड विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार राम शिंदे के लिए प्रचार किया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर आपातकाल के दौरान संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘हम किसी को भी डॉ. अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बदलने की इजाजत नहीं देंगे। संविधान का मूल भाव लोकतंत्र, समाजवाद, निष्पक्षता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मौलिक अधिकारों में निहित है, और कोई भी इन सिद्धांतों को बदल नहीं सकता है।’ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक केशवानंद भारती मामले का उदाहरण दिया, जिसमें कोर्ट ने कहा था कि संविधान के मूल सिद्धांतों को नहीं बदला जा सकता, और इस सिद्धांत को हमेशा बरकरार रखा जाएगा। 

आपातकाल के दौरान संविधान कमजोर करने का आरोप
गडकरी ने कांग्रेस पर आपातकाल के दौरान संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘जब इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इंदिरा गांधी के चुनाव को अवैध घोषित किया, तो कांग्रेस ने आपातकाल लागू किया और संविधान को बदल दिया। बाद में, जब 1977 में जनता पार्टी सत्ता में आई, तो उन्होंने उन बदलावों को सुधारने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में लौटने पर उन बदलावों को फिर से उलट दिया। अब वही पार्टी संविधान बदलने का आरोप हम पर लगा रही है।’

कांग्रेस पर मुसलमानों में डर फैलाने का आरोप लगाया
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कांग्रेस पर मुसलमानों में डर फैलाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों से कहती है कि भाजपा उन्हें नुकसान पहुंचाएगी, लेकिन अगर आप हमारे कामों को देखें तो आपको समझ में आएगा कि हम सभी के लिए काम करते हैं। हमने उज्ज्वला योजना के तहत 9.5 करोड़ गैस सिलेंडर दिए, आयुष्मान योजना से लाखों परिवारों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलीं, और लड़की बहन योजना के तहत माताओं और बहनों को वित्तीय मदद मिली। क्या हमने कभी कहा कि इन योजनाओं में मुसलमानों को शामिल नहीं किया जाएगा?

जातिवाद और सांप्रदायिकता की राजनीति से बचें
केंद्रीय मंत्री ने मतदाताओं से विभाजनकारी राजनीति को नकारने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का दृष्टिकोण सबके लिए विकास, समर्थन और विश्वास पर आधारित है। हमें जातिवाद और सांप्रदायिकता की राजनीति से बचना चाहिए। 

नेताओं के चुनाव करते समय पसंद और कुशलता देखें
अंत में भाजपा नेता गडकरी ने एक उदाहरण देते हुए अपना भाषण समाप्त किया। उन्होंने कहा कि जब हम किसी रेस्तरां में जाते हैं तो हम अपने पसंदीदा खाने का चुनाव करते हैं, न कि मालिक की जाति को देखकर। इसी तरह, जब हम डॉक्टर का चुनाव करते हैं तो हम उसकी जाति या धर्म नहीं, बल्कि उसकी कुशलता को देखते हैं। यही तरीका हमें नेताओं के चुनाव में भी अपनाना चाहिए।

Leave a Reply

Next Post

यूट्यूबर सौरभ जोशी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी फिरौती, परिवार के एक सदस्य को मारने की दी धमकी

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव हल्द्वानी 18 नवंबर 2024। उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पत्र भेजकर नकद दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। पांच दिन में पैसा देने के लिए कहा गया है। पैसा नहीं देने और पुलिस के पास जाने पर एक-एक […]

You May Like

भाजपा में शामिल हुए कैलाश गहलोत, खट्टर और हर्ष मल्होत्रा की मौजूदगी में ली सदस्यता....|....राहुल गांधी का बड़ा आरोप, कहा- महाराष्ट्र के 7 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट गुजरात को दिए गए....|....फिर किसान आंदोलन: शंभू बाॅर्डर पर बैठे किसान करेंगे दिल्ली कूच, छह दिसंबर को पैदल आगे बढ़ेगा जत्था....|....सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में हैं जैश के छह-सात आतंकी समूह, हमले की आशंका; एलओसी और बॉर्डर पर अलर्ट....|....यूट्यूबर सौरभ जोशी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी फिरौती, परिवार के एक सदस्य को मारने की दी धमकी....|....'संविधान के मूल भाव की रक्षा जरूरी', गडकरी बोले- हम किसी को इसे बदलने की इजाजत नहीं देंगे....|....भारत की कीमत पर पाकिस्तान से संबंध मजबूत बना रहा बांग्लादेश, पहली बार सीधे समुद्री संपर्क से चिंता बढ़ी....|....'अगर मीडिया, चुनाव आयोग ठीक वैसे ही काम करें जैसी आशा तो भारत बेहतर होगा'; पूर्व चीफ जस्टिस की नसीहत....|....आर. माधवन अभिनीत जियो स्टूडियोज और एसपी सिनेकॉर्प के "हिसाब बराबर" का वर्ल्ड प्रीमियर 26 नवंबर को 55वें आईएफएफआई में होगा....|....ल्‍यूब्रिज़ॉल और पॉलीहोज़ ने मेडिकल ट्यूबिंग बनाने और चेन्नई में क्षमता बढ़ाने के लिए एमओयू किया