Australian Open 2022: राफेल नडाल बोले- जोकोविच खेलें या नहीं, ऑस्ट्रेलियन ओपेन बेहतरीन टूर्नामेंट होगा

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

मेलबर्न 15 जनवरी 2022। टेनिस स्टार राफेल नडाल ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियन ओपेन किसी एक खिलाड़ी से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है। उनके अनुसार नोवाक जोकोविच इस टूर्नामेंट में खेलें या नहीं, यह एक बेहतरीन टूर्नामेंट होगा। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच फिलहाल अपना वीजा रद्द होने की वजह से परेशान हैं और ऑस्ट्रेलियन ओपेन 2022 में उनके खेलने की संभावनाएं न के बराबर हैं। अगर उन्हें इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलता है तो वो अपने करियर का 21वां ग्रैंड स्लैम जीत सकते हैं और वो ऐसा करने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी होंगे। 

जोकोविच ने अब तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है और ऑस्ट्रेलिया में इसे लेकर सख्त नियम हैं। इसी वजह से दूसरी बार उनका वीजा रद्द किया गया है और उन्हें फिर से हिरासत में लिया गया है। सोमवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम की शुरुआत से पहले नडाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जोकोविच रहें या नहीं, ऑस्ट्रेलियन ओपेन एक बेहतरीन टूर्नामेंट रहेगा। उन्होंने कहा कि वो एक खिलाड़ी और एक इंसान के रूप में जोकोविच का सम्मान करते हैं। नडाल ने कहा “मैं वाकई में उनका सम्मान करता हूं, भले ही मैं कई चीजों से सहमत नहीं हूं, जो उन्होंने पिछले दो सप्ताह में की हैं। इसके साथ ही उन्होंने खेल पर ध्यान क्रेंदित करने पर जोर देते हुए कहा “मुझे लगता है कि इस मामले को ज्यादा तूल दिया जा रहा है। ईमानदारी से कहूं तो मैं इन हालातों से थोड़ा थक चुका हूं, क्योंकि मेरा मानना है कि खेल के बारे में बात करना ज्यादा जरूरी है।”

क्या है पूरा मामला ?

जोकोविच ने अब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में वैक्सीन को लेकर नियम सख्त हैं। जोकोविच ने मेडिकल परेशानी की हवाला देते हुए कहा कि वो फिलहाल वैक्सीन नहीं लगवा सकते। इस आधार पर उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने की छूट मिल गई थी, लेकिन जोकोविच के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद उनसे मेडिकल परेशानी के सबूत मांगे गए। यहां पर उनकी तरफ से कहा गया कि 16 दिसंबर को ही उन्हें कोरोना हुआ था। ऐसे में वो फिलहाल वैक्सीन नहीं लगवा सकते। इसके बाद उन्हें एयरपोर्ट में ही रोक लिया गया और उनका वीजा रद्द कर दिया गया।

वीजा रद्द होने के बाद जोकोविच चार दिन तक आव्रजन विभाग के होटल में रुके थे और इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी। सुनवाई के बाद अदालत ने जोकोविच को सही ठहराया। उनके सारे कागज लौटाने का आदेश दिया गया और ऑस्ट्रेलियन ओपेन में उनके खेलने का रास्ता लगभग साफ हो चुका था। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने दूसरी बार इस खिलाड़ी का वीजा रद्द कर दिया और उन्हें फिर से हिरासत में लिया गया। जोकोविच के मामले पर अदालत में शनिवार और रविवार को सुनवाई होनी है, लेकिन 17 जनवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में उनका खेलना लगभग नामुमकिन है। 

टूर्नामेंट के लिए टीकाकरण जरूरी

विक्टोरिया प्रदेश सरकार ने 17 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन में सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी है जिन्हें कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं। 34 साल के जोकोविच फिलहाल पुरुषों की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने अपने करियर में 20 ग्रैंडस्लैम समेत कुल 84 खिताब जीते हैं। उनके पास कुल 1154 करोड़ रुपये की इनामी राशि है।

Leave a Reply

Next Post

Punjab Election 2022: कांग्रेस में टिकट पर घमासान, पांच सीटों पर सहमति नहीं बनने से दो दिन और टली सूची

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव चंडीगढ़ 15 जनवरी 2022। कांग्रेस पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान जारी है। दिल्ली में शुक्रवार को देर रात तक टिकटों की पहली सूची को अंतिम रूप देने के लिए मंथन होता रहा लेकिन पांच नामों पर सहमति नहीं बनने के कारण सूची को […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र