इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 14 जुलाई 2023। फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस में शुक्रवार को आयोजित होने वाले फ्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस समारोह में राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस या बैस्टिल दिवस, फ्रांसीसी चेतना में एक विशेष स्थान रखता है, क्योंकि यह 1789 में फ्रांसीसी क्रांति के दौरान बैस्टिल जेल पर हमले की याद दिलाता है। वहीं मैक्रों ने हिंदी में एक ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘भारत और फ्रांस 25 साल की रणनीतिक साझेदारी तथा विश्वास और दोस्ती के सदैव मजबूत बंधन का जश्न मना रहे हैं, प्रिय नरेंद्र मोदी पैरिस में हार्दिक स्वागत! राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी को निमंत्रण दिया था। इस परेड में भारत की तीनों सेनाओं की टुकड़ी भाग लेंगी।
पीएम मोदी शुक्रवार को बैस्टिल दिवस परेड में शिरकत करेंगे, फ्रांसीसी नेशनल असेंबली के अध्यक्ष येल ब्राउन-पिवेट से मिलेंगे और बुद्धिजीवियों एवं व्यवसायियों के साथ बातचीत की एक श्रृंखला में हिस्सा लेंगे। एक अधिकारी ने कहा, “विदेशी परेड दल और विदेशी विमानों का इसमें (राष्ट्रीय दिवस समारोह में) शामिल होना और भी दुर्लभ है।” एलिसी पैलेस (फ्रांस का राष्ट्रपति आवास) में प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद उनके और मैक्रों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। दोनों नेता भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में भी हिस्सा लेंगे। बाद में शाम को, मैक्रों पेरिस के प्रतिष्ठित लौवर संग्रहालय परिसर में मोदी के लिए आयोजित भोज की मेजबानी करेंगे।
पेरिस की दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का जोर मुख्यत: द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के विस्तार पर रहेगा, जिसमें नयी दिल्ली द्वारा फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान के 26 नौसैनिक संस्करण की खरीद के लिए जमीनी कार्य को अंतिम रूप देना और भारत में संयुक्त रूप से विमान इंजन विकसित करने संबंधी करार करना शामिल है। पीएम मोदी 15 जुलाई को अबू धाबी का दौरा करेंगे। इस दौरान वह ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, फिनटेक और रक्षा क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ व्यापक बातचीत करेंगे।