‘कांग्रेस के पास नेता-नीति-नीयत नहीं, राहुल गांधी बताएं इतने साल क्या किया’; सोनोवाल का तीखा हमला

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 16 दिसंबर 2024। केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज यहां कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। सोनोवाल ने कहा, कांग्रेस के पास ना तो नीति है, ना उनके पास नेता और ना ही उनके पास देश की भलाई के काम करने की कोई नीयत है। उन्होंने कहा, संसद में संविधान पर चर्चा संदर्भ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर यह कहते हुए सवाल किया कि वे किसी मुंह से आज संविधान की बात करते हैं। वे एक बार देखें कि कांग्रेस ने संविधान के साथ क्या किया और कितनी बार संशोधन किया। क्या वे भूल गए हैं। उन्होंने कहा, अगर देश के लिए काम करने की नीयत होती तो आज देश कहीं और होता। कांग्रेस के समय में देश में केवल पांच जलमार्ग थे आज हमारे पास 111 जलमार्ग हैं। कहते हैं, जिस देश का अधिकार जल पर है, वही दुनिया पर राज करता है। लेकिन कांग्रेसी सरकारों ने कभी इस ओर ध्यान ही नहीं दिया।

वे आज यहां राष्ट्रीय जलमार्ग 1 (गंगा नदी) के साथ-साथ राष्ट्रीय जलमार्ग 2 (ब्रह्मपुत्र नदी) और राष्ट्रीय जलमार्ग 16 (बराक नदी) के माध्यम से लंबी दूरी के कार्गो के परिवहन को प्रोत्साहित करने के लिए कार्गो प्रोत्साहन की एक महत्वपूर्ण नीति जलवाहक का अनावरण करने के बाद खास बातचीत में यह बात कही। सोनोवाल ने कहा, कांग्रेस के पास अगर पिछले इतने वर्षों के शासन काल में कुछ किया होता तो आज देश कहीं और होता। कांग्रेसियों को आज कुछ भी कहने से पहले अपने गिरेबां में झाकना चाहिए।

जलवाहक योजना से बदल जाएगी देश की तस्वीर
सोनोवाल ने रविवार को यहां पर ‘जलवाहक’ योजना की शुरुआत करते हुए कहा, इस योजना से देश की तस्वीर बदल जाएगी। सोनोवाल ने आज यहां जीआर जेट्टी से एमवी एएआई, एमवी होमी भाभा और एमवी त्रिशूल के साथ दो डंब बार्ज अजय और दीखू को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे एनडब्ल्यू 1 और एनडब्ल्यू 2 के लिए हल्दिया से निर्धारित कार्गो जहाज सेवा की शुरुआत हो गई। निर्धारित दिन की निर्धारित नौकायन सेवा एनडब्ल्यू 1 के कोलकाता-पटना-वाराणसी-पटना-कोलकाता खंड और एनडब्ल्यू 2 के कोलकाता और गुवाहाटी के पांडु के बीच इंडो बांग्लादेश प्रोटोकॉल रूट (आईबीपीआर) के माध्यम से चलेगी। उन्होंने कहा, आज यहां के तीन जहाज रवाना हो रहे हैं, जिसमें 200 ट्रकों के समान सामान लदा है।

सोनोवाल ने कहा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में सरकार ने हमारे समृद्ध आंतरिक जलमार्गों के विशाल संभावनाओं को साकार करने के लिए एक समेकित प्रयास किया है। आर्थिक, पर्यावरणीय और कुशल परिवहन के रूप में जलमार्गों का लाभ उठाकर, हम रेल और सड़क यातायात को कम करने के लिए जलमार्गों के माध्यम से कार्गो परिवहन को बढ़ावा देना चाहते हैं। जलवाहक योजना एनडब्ल्यू1, एनडब्ल्यू2 और एनडब्ल्यू16 पर लंबी दूरी के कार्गो को प्रोत्साहित करती है और व्यापारिक हितों के लिए जलमार्गों के माध्यम से कार्गो परिवहन की संभावनाओं का पता लगाने का एक शानदार आर्थिक मूल्य प्रस्ताव प्रदान करती है। आगे, कोलकाता से शुरू हुई नियमित निर्धारित माल सेवा यह सुनिश्चित करेगी कि कार्गो एक निश्चित समय सीमा के भीतर परिवहन और वितरण किया जाए।

इससे हमारे उपयोगकर्ताओं के बीच राष्ट्रीय जलमार्गों की नियमित कार्गो परिवहन के लिए तैयारी के बारे में विश्वास उत्पन्न होगा, जो एक कुशल, आर्थिक और पर्यावरणीय रूप से जिम्मेदार परिवहन मोड है। हमारे जहाज संचालकों को इस प्रोत्साहन योजना के साथ सशक्त बनाकर और हमारे व्यवसायों को सुरक्षित और समय पर कार्गो वितरण के साथ प्रोत्साहित करके, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के परिवहन के माध्यम से परिवर्तन के दृष्टिकोण को सार्थक रूप से जोड़ता है क्योंकि भारत विकसित भारत बनने की ओर बढ़ रहा है। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर और उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

बालोद में बड़ा सड़क हादसा: ट्रक ने कार को मारी भीषण टक्कर, छह लोगों की मौत; सात घायल

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव बालोद 16 दिसंबर 2024। बालोद जिले के डंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग नामकरण संस्कार से वापस लौट रहे थे। जहां यह हादसा हुआ है। ट्रक ने 13 लोगों से भरी जायलो गाड़ी को […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र