इंडिया रिपोर्टर लाइव
बलरामपुर 03 नवम्बर 2020। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तथा रामानुजगंज विधायक वृहस्पत सिंह के कर कमलों से रामानुजगंज में बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नवीन स्वीकृत भवन का भूमि पूजन तथा शिलान्यास किया गया। रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र में 53 वर्षों से शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। संचालित विद्यालय में वर्तमान में दस कक्षाएं, दो प्रयोगशाला, स्टाफ रूम व कार्यालय कक्ष है। लंबे समय से स्कूल के लिए अतिरिक्त भवन की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी होने जा रही है। नए स्वीकृत भवन में आठ कक्षाएं, दो प्रयोगशाला, एक कार्यालय व स्टाफ रूम तथा प्राचार्य कक्ष शामिल है, जिसकी लागत 1 करोड़ 21 लाख 17 हजार रुपए है। नया भवन बनने से छात्रों को सर्वसुविधायुक्त कक्षाओं के साथ प्रयोगशाला भी मिल जाएगी जो छात्रों के शैक्षणिक विकास में भी सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर विधायक वृहस्पत सिंह ने कहा कि विद्यालय के लिए अतिरिक्त भवन की मांग पूरी हो रही है, इसका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो जाएगा। छात्रों के भविष्य को देखते हुए यह महत्वपूर्ण कदम है, जिससे स्कूल प्रबंधन तथा छात्रों की समस्या दूर होगी।
इस अवसर कलेक्टर श्याम धावड़े, नगर पंचायत रामानुजगंज अध्यक्ष रमन अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी बी एक्का, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग एन एक्का सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।