तेज रफ्तार एसयूपी ने सामने से आ रहे ऑटो को मारी टक्कर, दो बजुर्ग समेत तीन की मौत

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

सुल्तानपुर 07 जून 2024। सुल्तानपुर जिले के लंभुआ स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ – वाराणसी फोरलेन पर डकाही मोड़ के पास शुक्रवार सुबह वाराणसी से लखनऊ जा रही एसयूवी ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में आटो सवार दो बुजुर्ग समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद एसयूवी सवार लोग फरार हो गए। हादसे वाली लेन पर करीब आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा। बाद में पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को फोरलेन से हटाकर आवागमन बहाल कराया। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के डकाही मोड़ के पास शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे वाराणसी से लखनऊ एक एसयूवी जा रही थी। जबकि, शहर की तरफ से एक ऑटो लंभुआ कस्बे में जाने के लिए डकाही मोड़ कट से होकर मुड़ गया। एसयूवी के चालक ने ऑटो को रोकने के लिए हॉर्न बजाया। साथ ही खुद की कार रोकने का प्रयास भी किया।

अचानक ब्रेक लगाने के बाद भी एसयूवी की ऑटो से आमने – सामने टक्कर हो गई। एसयूवी डिवाइडर से टकराते और अवरोध तोड़ते हुए ऑटो समेत दूसरे लेन पर पहुंच गई। करीब 40 – 50 मीटर तक सड़क पर घिसटते वाहन जब रुके तो सड़क पर खून ही खून बिखरा था। दुर्घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हादसे की जानकारी पर पहुंची लंभुआ कोतवाली पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को स्थानीय सीएचसी में भेजा। जहां कोतवाली देहात के वजूपुर पखरौली निवासी गुरुदीन निषाद (62) की मौत हो गई। जबकि, दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी थे। जिन्हें चिकित्सक ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रास्ते में ही एक घायल ढाखापुर चांदा निवासी राजेश कुमार (40) व एक अन्य अज्ञात बुजुर्ग (60)ने भी मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। उधर, दुर्घटना के बाद फोरलेन पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर आवागमन सुचारू कराया। प्रभारी निरीक्षक अखंडदेव मिश्र ने बताया कि अज्ञात शव के पहचान का प्रयास किया जा रहा है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

हादसे के बाद सड़क पर बिखरे मंजर देख सत्र रह गए लोग
वाहनों की जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर डकाही गांव के लोग पहुंचे तो फोरलेन पर बिखरे वाहनों के कलपुर्जे व खून का मंजर देख दंग रह गए। जगन्नाथपुर निवासी जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वह अशोक वर्मा के घर पर मौजूद थे, आवाज सुनकर वे लोग मौके पर पहुंचे तो सड़क पर बिखरे खून देख कर सिहर गए। बूधापुर निवासी मुकेश सिंह ने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी। घायल ऑटो में तड़प रहे थे तो एक व्यक्ति का शव ऑटो में ही फंसा हुआ था। हादसे के बाद एसयूवी पर सवार लोग व चालक फरार हो गए।

बिना नंबर के थे दोनों वाहन
हादसे में क्षतिग्रस्त हुए दोनों वाहनों पर नंबर नहीं लिखा हुआ था। मौजूद लोग नंबर से वाहन स्वामी का नाम – पता जानने का प्रयास कर रहे थे। नंबर नहीं होने से वह वाहन स्वामियों का पता नहीं लगा सके।

निजी वाहन से भेजे गए घायल
फोरलेन पर हादसे के बाद एंबुलेंस को कॉल किया गया। एंबुलेंस आने में देरी होती देख एसएचओ अखंडेदव मिश्र ने घायलों को ई रिक्शा व जीप से अस्पताल भिजवाया। बाद में आई एंबुलेंस रेफर केस को लेकर मेडिकल कॉलेज रवाना हुई।

Leave a Reply

Next Post

9 जून को पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए गहन सुरक्षा घेरे में दिल्ली

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 07 जून 2024। राष्ट्रीय राजधानी अब 9 जून को होने वाले तीसरे कार्यकाल के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के हाई-प्रोफाइल शपथ ग्रहण समारोह से पहले एक   सुरक्षा अभियान के लिए तैयार हो रही है। पिछले साल जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान […]

You May Like

सीएम रेखा गुप्ता का बयान: महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए पूरी प्रक्रिया की जरूरत....|....आरएसएस को हराना कांग्रेस का शेख चिल्ली का सपना मात्र है - रामेश्वर शर्मा....|....मणिपुर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई: दो जिलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, उग्रवादी गिरफ्तार....|....'इंडिया आज पहले से ज्यादा भारत बन चुका, पुनर्जीवित हो रहीं परंपराएं', एस जयशंकर का बयान....|....तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण: अमित शाह बोले- ये मोदी सरकार की बड़ी सफलता, कांग्रेस पर भी साधा निशाना....|....अपनी ही पार्टी में घिरे ट्रंप, कर कटौती वाले बजट ढांचे पर मतदान हुआ स्थगित, कई सांसद कर रहे विरोध....|....आर्चर की 147 की रफ्तार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए गिल, फैंस ने किया ट्रोल; पराग के आउट होने पर विवाद....|....टैरिफ वॉर के बीच भारत के लिए राहत भरी खबर, ट्रंप के साथी बोले- व्यापार वार्ता में वह सबसे आगे....|....विनेश फोगाट ने बताया अपना फैसला: सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नगद और प्लॉट में से एक अवाॅर्ड चुनना था, भेजी चिट्ठी....|....पप्पू को पांच गोली मारीं...मन न भरा तो 200 डंडे भी मारे, पोस्टमार्टम में दिखी बर्बरता