चीन-पाकिस्तान सीमा पर गरजे राफेल और मिराज, दस दिनों तक चलेगा अभ्यास, लड़ाकू विमान परखेंगे ताकत

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली/चंबा 05 सितम्बर 2023। हिमाचल प्रदेश के चंबा में लोगों की नींद सोमवार तड़के अचानक टूट गई। लोगों ने घरों से बाहर निकलकर देखा तो मिराज-2000, अपाचे और राफेल आसमान में कुलाचे भरते हुए गर्जना कर रहे थे। उपमंडल जम्मू कश्मीर सीमा से लगे हुए लंगेरा, चुराह, सतरूंडी, मंगली, महलनाग क्षेत्रों लड़ाकू विमान उड़ते रहे।भारतीय वायु सेना चीन और पाकिस्तान की सीमा पर उत्तरी क्षेत्र में प्रमुख प्रशिक्षण अभ्यास त्रिशूल कर रही है। राफेल, मिराज 2,000 समेत लड़ाकू विमानों के साथ चिनूक, अपाचे सहित भारी-लिफ्ट परिवहन विमान और हेलिकाप्टरों के साथ अभ्यास किया जा रहा है। गुरु विशेष बल भी अभ्यास का हिस्सा है। जहां वायु शक्ति के सभी तत्वों का अभ्यास किया जा रहा है।

यह अभ्यास 4 से 14 सितंबर तक लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब सहित उत्तरी क्षेत्रों में होगा। हालांकि, लड़ाकू विमानों की आवाज से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल भी बन गया। चंबा के कई क्षेत्र जम्मू और कश्मीर की सीमाओं से सटे हैं। इधर, उप मंडलाधिकारी, सलूणी नवीन कुमार शर्मा, एसडीएम चुराह जोगिंदर पटियाल ने बताया कि उन्हें इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं है। जानकारी के मुताबिक त्रिशूल युद्धाभ्यास की प्रक्रिया रविवार देर रात से ही शुरू हो गई थी।

जानकारी के मुताबिक, त्रिशूल युद्धाभ्यास भारत की उत्तरी सीमा पर 1400 किलोमीटर के क्षेत्र में किया जा रहा है। इसमें पंजाब सहित जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के इलाके शामिल हैं। वायुसेना के जवान 14 सितंबर तक युद्ध की तमाम बारीकियों का अभ्यास करेंगे।

चीन-पाकिस्तान कर रहे शाहीन एक्स
माना जा रहा है कि भारत का त्रिशूल अभ्यास चीन और पाकिस्तान द्वारा शुरू किए गए ‘शाहीन एक्स’ नाम के संयुक्त वायु सेना अभ्यास का जवाब है। चीन और पाकिस्तान का यह संयुक्त वायु सेना प्रशिक्षण अभ्यास अगस्त के अंत में शुरू हुआ और मध्य सितंबर तक जारी रहेगा।

Leave a Reply

Next Post

थलसेना प्रमुख की नौसेना कमांडरों से बातचीत, कहा- तीनों अंगों को आपस में सीखने की जरूरत

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 05 सितम्बर 2023। भारतीय नौसेना के शीर्ष कमांडरों ने सोमवार को तीन दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत की। इस बैठक की शुरुआत रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने की तो वहीं सीडीएस अनिल चौहान और नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार भी वहां मौजूद रहे। कमांडर […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा