‘चुनाव नजदीक आते ही भाजपा गुंडागर्दी पर उतर आई’, केजरीवाल ने अमित शाह पर लगाए आरोप

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 02 फरवरी 2025। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर रविवार को तीखा हमला करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही भाजपा ‘‘गुंडागर्दी” पर उतर आई है। केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि ‘आप’ पांच फरवरी को होने वाले चुनावों में ‘‘निर्णायक जीत” की ओर बढ़ रही है, जिससे भाजपा नेता, विशेष रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘‘स्तब्ध और हताश” हैं।

भाजपा गुंडागर्दी पर उतर आई- केजरीवाल 
केजरीवाल ने कहा, ‘‘आप चुनावों में भारी जीत हासिल कर रही है और अमित शाह स्तब्ध हैं। भाजपा गुंडागर्दी पर उतर आई है क्योंकि उसे हार का आभास हो गया है।” उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं पर ‘आप’ कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को धमकाने और उन पर हमला करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे नेताओं और समर्थकों को धमकाया जा रहा है कि या तो वे भाजपा में शामिल हो जाएं या उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और उन पर हमले किए जाएंगे लेकिन हमें डराया नहीं जा सकता।” उन्होंने कहा कि दिल्ली ‘‘धमकाने वाली इस रणनीति” को बर्दाश्त नहीं करेगी।

‘अमित शाह की गुंडागर्दी’ हैशटैग के जरिए प्रचार मुहिम शुरू की
केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ‘अमित शाह की गुंडागर्दी’ हैशटैग के जरिए नई सोशल मीडिया प्रचार मुहिम शुरू की। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि उन पर ‘‘हमला किया जाता है, उन्हें धमकाया या डराया जाता है” तो वे इस ‘हैशटैग’ का उपयोग करके अपने अनुभव साझा करें। केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली को लेकर भाजपा का कोई नजरिया ही नहीं है – ना तो मुख्यमंत्री पद का कोई उम्मीदवार है और ना ही कोई विकास एजेंडा। उन्हें सिर्फ गुंडागर्दी आती है। वे वोट के बल पर नहीं, बल्कि डराकर जीतना चाहते हैं।”

दिल्लीवासियों से किया ये आग्रह 
उन्होंने ‘‘शहर की सुरक्षा और लोकतांत्रिक अखंडता सुनिश्चित करने के लिए” दिल्लीवासियों से भाजपा के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया। दिल्ली विधानसभा चुनाव पांच फरवरी को होंगे और नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे। ‘आप’ का दिल्ली में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का लक्ष्य है, जबकि भाजपा 25 साल से अधिक समय के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता पर काबिज होना चाहती है।

Leave a Reply

Next Post

सड़क हादसे में नेपाल के 5 नागरिकों की मौत, महाकुंभ से लौट रहे थे यात्री

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव मुजफ्फरपुर 02 फरवरी 2025। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शनिवार को एक हादसा हुआ, जिसमें नेपाल के पांच नागरिकों की मौत हो गई। ये सभी लोग प्रयागराज से महाकुंभ मेला में भाग लेकर लौट रहे थे। हादसा मधुबनी चार-लेन बाईपास पर हुआ, जब एक तेज […]

You May Like

बहराइच में भीषण हादसा: बस ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत... आठ की हालत नाजुक....|....नासा के अधिकारी-कर्मचारियों को भी नहीं बख्श रहे ट्रंप, अब भारतीय मूल की डीईआई प्रमुख को किया बर्खास्त....|....धोनी बने सबसे उम्रदराज प्लेयर ऑफ द मैच, बतौर फील्डर बल्लेबाजों को आउट करने के मामले में भी रचा इतिहास....|....अंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान डीजे की आवाज को लेकर विवाद, गोलीबारी में एक की मौत....|....बिहार में भीषण सड़क हादसा, JDU नेता समेत 2 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे....|....दिल्ली की हवा पर गडकरी जताई चिंता, कहा- दिल्ली में तीन दिन रहने से इन्फेक्शन हो सकता है.......|....अमेरिका में पहली बार ‘हिंदूफोबिया’ पर कसा शिकंजा, घृणा अपराधों की सूची में किया गया शामिल....|....पाकिस्तानी नौका का पीछा करके पकड़ी 1800 करोड़ का ड्रग, तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस को मिली कामयाबी....|....चीनी चिकित्सा उपकरणों का आयात 33% बढ़ा, AIMED ने केंद्र से की सुरक्षा शुल्क लगाने की अपील....|....रॉबर्ट वाड्रा की ईडी सामने पेशी, जमीन सौदे मामले में ईडी ने दूसरी बार भेजा था समन