दो महीने की गिरावट के बाद भारत में बढ़े कोरोना केस, इन राज्यों में संक्रमण दर में इजाफा

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 27 दिसंबर 2022। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों में इजाफा हुआ है। खासकर दक्षिण अमेरिकी देशों और चीन में तो संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भारत में अब तक तोकोरोना के मामले स्थिर ही रहे हैं, लेकिन बीते महीनों के ट्रेंड पर गौर किया जाए तो सामने आता है कि भारत में भी कोरोना के केसों में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कोरोना के ताजा केसों के विश्लेषण से सामने आता है कि जहां बीते नौ हफ्तों में भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले हफ्ते-दर-हफ्ते लगातार घट रहे थे, तो वहीं बीते हफ्ते (19 से 25 दिसंबर के बीच) देश में कोरोना के मामलों में 11 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि, अगर सीधे आंकड़ों की बात की जाए तो जहां 12-18 दिसंबर के बीच एक हफ्ते के अंदर देश में 1103 केस केस दर्ज किए गए, तो वहीं 19 से 25 दिसंबर के बीच देश में कोरोना केसों की संख्या 1219 हो गई। 

इन राज्यों में बढ़े कोरोना के मामले?
भारत में कोरोना के केसों में वैसे तो बढ़ोतरी ज्यादा बड़ी नहीं है। लेकिन कुछ राज्यों की वजह से पूरे देश में कोरोना का औसत बढ़ता जा रहा है। खासकर मध्य भारत में महाराष्ट्र, उत्तर भारत में राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण भारत में तेलंगाना और पूर्वी भारत में ओडिशा में।  अभी तक यह साफ नहीं है कि कोरोना के यह मामले दूसरे देशों में पाए गए कोरोना के नए सबवैरिएंट बीएफ.7 की वजह से बढ़े हैं या चीन में कोरोना केस बढ़ने के बाद केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से टेस्टिंग बढ़ाने की वजह से। हालांकि, कोरोनावायरस संक्रमण से मौतों का आंकड़ा अभी भी काफी नीचे बना हुआ है। 19-25 दिसंबर के बीच जहां देश में 12 मौतें हुई हैं, वहीं 12-18 दिसंबर के बीच 20 मौतें दर्ज की गईं। 

रविवार (25 दिसंबर) को खत्म हुए हफ्ते की अगर पिछले हफ्ते के आंकड़ों से तुलना की जाए तो सामने आता है कि 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना केसों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, नौ अन्य राज्यों में संक्रमितों का आंकड़ा लगभग पिछले हफ्ते के बराबर ही रहा। जिन राज्यों में कोरोना केसों में बढ़ोतरी भी देखी गई, उनमें सिर्फ राजस्थान और पंजाब ही ऐसे हैं, जहां संक्रमितों की संख्या पिछले हफ्ते के मुकाबले 30 तक बढ़ गई। वहीं, पिछली लहर में कोरोना के अधिकतर केस दर्ज करने वाले केरल में संक्रमितों की संख्या में 31 की गिरावट आई है। 

Leave a Reply

Next Post

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को 'भगवान राम' और कांग्रेसियों को बताया 'भरत'

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव लखनऊ 27 दिसंबर 2022। मुरादाबाद पहुंचे कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का एक विवादित बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने पार्टी नेता राहुल गांधी को भगवान राम की उपाधि दी है. सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को भगवान राम बताते हुए कांग्रेसियों को भरत की संज्ञा भी […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा