इंडिया रिपोर्टर लाइव
पन्ना 26 नवंबर 2021 । पन्ना टाइगर रिजर्व में शिकारियों ने एक भालू के शिकार की कोशिश की। उन्होंने झाड़ियों के बीच तार बांध दिए, जिसमें भालू फंस गया। भालू की चीख सुनकर गांव वालों ने टाइगर रिजर्व प्रबंधन को सूचना दी। टीम ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद भालू का रेस्क्यू किया। मेडिकल चेकअप के बाद जब भालू को जंगल में छोड़ा तो उसकी मस्ती देख वहां मौजूद लोगों के चेहरे खिल उठे। जंगल में भागने के पहले उसने खड़े होकर मस्ती की और फिर झाड़ियों में छिप गया।
पन्ना टाइगर रिजर्व कोर एरिया जरधोवा के नया पुरवा में शिकारियों ने भालू के शिकार के लिए तार लगाए थे। शिकारी अपने मंसूबे में कामयाब भी हो गए। यहां घूमते हुए एक भालू तारों में उलझ गया। फंसने के बाद कुछ देर तक तो उसने निकलने की कोशिश की, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी जब वह नहीं निकल पाया तो जोर -जोर से चिल्लाने लगा। भालू की आवाज सुन गांव वालों को किसी अनहोनी की आंशका हुई। इस पर वे तत्काल उस ओर भागे जहां से आवाज आ रही थी।
मौके पर भालू को तारों में उलझा देख तत्काल उन्होंने पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन को जानकारी दी। सूचना के बाद तत्काल रेंजर रोहित पुरोहित रेस्क्यू टीम के साथ पहुंचे। यहां भालू बुरी तरह से तारों में उलझा था। इस पर रेस्क्यू टीम ने उसे निकालने के लिए पहले झाड़ियों की कटाई की। भालू के हमले से बचने के लिए टीम के सदस्य धीरे-धीरे उसे तारों से निकालने लगे। जैसे ही कुछ तार बचे तत्काल उस पर जाल फेंक दिया।
जाल में फंसते ही रेस्क्यू टीम ने तत्काल पैर में फंसे तारों को काटा और उसे बाहर ले आए। पन्ना टाइगर रिजर्व के रेंजर रोहित पुरोहित और डिप्टी इंद्रजीत लोधी, संजय मीणा के साथ रेस्क्यू टीम में शामिल अरविंद रैकवार, तफ्सील खान ने बताया कि भालू को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। हालांकि इसके पहले मौके पर ही उसका मेडिकल परीक्षण करना पड़ा।