भालू का रेस्क्यू, VIDEO:शिकारियों के लगाए तार में उलझा, चीख सुन बचाने दौड़े लोग, छूटते ही खड़ा होकर करने लगा मस्ती

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

पन्ना 26 नवंबर 2021 । पन्ना टाइगर रिजर्व में शिकारियों ने एक भालू के शिकार की कोशिश की। उन्होंने झाड़ियों के बीच तार बांध दिए, जिसमें भालू फंस गया। भालू की चीख सुनकर गांव वालों ने टाइगर रिजर्व प्रबंधन को सूचना दी। टीम ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद भालू का रेस्क्यू किया। मेडिकल चेकअप के बाद जब भालू को जंगल में छोड़ा तो उसकी मस्ती देख वहां मौजूद लोगों के चेहरे खिल उठे। जंगल में भागने के पहले उसने खड़े होकर मस्ती की और फिर झाड़ियों में छिप गया।

पन्ना टाइगर रिजर्व कोर एरिया जरधोवा के नया पुरवा में शिकारियों ने भालू के शिकार के लिए तार लगाए थे। शिकारी अपने मंसूबे में कामयाब भी हो गए। यहां घूमते हुए एक भालू तारों में उलझ गया। फंसने के बाद कुछ देर तक तो उसने निकलने की कोशिश की, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी जब वह नहीं निकल पाया तो जोर -जोर से चिल्लाने लगा। भालू की आवाज सुन गांव वालों को किसी अनहोनी की आंशका हुई। इस पर वे तत्काल उस ओर भागे जहां से आवाज आ रही थी।

मौके पर भालू को तारों में उलझा देख तत्काल उन्होंने पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन को जानकारी दी। सूचना के बाद तत्काल रेंजर रोहित पुरोहित रेस्क्यू टीम के साथ पहुंचे। यहां भालू बुरी तरह से तारों में उलझा था। इस पर रेस्क्यू टीम ने उसे निकालने के लिए पहले झाड़ियों की कटाई की। भालू के हमले से बचने के लिए टीम के सदस्य धीरे-धीरे उसे तारों से निकालने लगे। जैसे ही कुछ तार बचे तत्काल उस पर जाल फेंक दिया।

जाल में फंसते ही रेस्क्यू टीम ने तत्काल पैर में फंसे तारों को काटा और उसे बाहर ले आए। पन्ना टाइगर रिजर्व के रेंजर रोहित पुरोहित और डिप्टी इंद्रजीत लोधी, संजय मीणा के साथ रेस्क्यू टीम में शामिल अरविंद रैकवार, तफ्सील खान ने बताया कि भालू को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। हालांकि इसके पहले मौके पर ही उसका मेडिकल परीक्षण करना पड़ा।

Leave a Reply

Next Post

यूपी के कौशांबी में ईंट से कूचकर युवक की हत्या, बचाने गए पिता को भी किया घायल

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव कौशांबी 26 नवंबर 2021 । कौशांबी के चरवा थाना क्षेत्र के कोइलहा गांव के एक युवक की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। बेटे को बचाने आए पिता पर भी आरोपी ने जानलेवा हमला कर उसे जख्मी कर दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के […]

You May Like

बहराइच में भीषण हादसा: बस ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत... आठ की हालत नाजुक....|....नासा के अधिकारी-कर्मचारियों को भी नहीं बख्श रहे ट्रंप, अब भारतीय मूल की डीईआई प्रमुख को किया बर्खास्त....|....धोनी बने सबसे उम्रदराज प्लेयर ऑफ द मैच, बतौर फील्डर बल्लेबाजों को आउट करने के मामले में भी रचा इतिहास....|....अंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान डीजे की आवाज को लेकर विवाद, गोलीबारी में एक की मौत....|....बिहार में भीषण सड़क हादसा, JDU नेता समेत 2 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे....|....दिल्ली की हवा पर गडकरी जताई चिंता, कहा- दिल्ली में तीन दिन रहने से इन्फेक्शन हो सकता है.......|....अमेरिका में पहली बार ‘हिंदूफोबिया’ पर कसा शिकंजा, घृणा अपराधों की सूची में किया गया शामिल....|....पाकिस्तानी नौका का पीछा करके पकड़ी 1800 करोड़ का ड्रग, तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस को मिली कामयाबी....|....चीनी चिकित्सा उपकरणों का आयात 33% बढ़ा, AIMED ने केंद्र से की सुरक्षा शुल्क लगाने की अपील....|....रॉबर्ट वाड्रा की ईडी सामने पेशी, जमीन सौदे मामले में ईडी ने दूसरी बार भेजा था समन