इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 16 अगस्त 2024। पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने बुधवार को कहा कि हरमनप्रीत कौर की तरकश में मैच में दबदबा बनाये रखने के लिए कई शॉट्स मौजूद हैं जिससे उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए और भारत को टी20 विश्व कप से पहले अपने संयोजन को फिर से तैयार करने के बारे में सोचना चाहिए। बीते दिनों की स्टाइलिश बल्लेबाज इस बात से भी चिंतित हैं कि महत्वपूर्ण मुकाबलों में गेंदबाजी आक्रमण प्रभावी नहीं रहा है। चोपड़ा ने कहा कि भारत के पास तीसरे नंबर के लिए कई विकल्प हैं लेकिन कप्तान हरमनप्रीत को खुद को लंबे समय तक बल्लेबाजी करने से वंचित नहीं रखना चाहिए। चोपड़ा ने कहा, ‘मुझे हमेशा लगता है कि हरमन को तीसरे नंबर पर खेलना चाहिए। मैंने उनसे भी कहा है। लेकिन निश्चित रूप से हालात के मुताबिक और प्रत्येक खिलाड़ी की सहजता को भी देखते हुए।’ उन्होंने कहा, ‘वह उन खिलाड़ियों में से एक है जो खेल को नियंत्रित कर सकती है और बाद में बल्लेबाजी के लिए आने के बजाय पहले उतरे क्योंकि इससे उसे ज्यादा समय मिलेगा। गेंदों की संख्या कम क्यों करें?’
राजनीतिक अस्थिरता के बीच महिला टी20 विश्व कप के आयोजन पर संशय बरकरार है। इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने देश के सेवा प्रमुख से टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सुरक्षा का आश्वासन मांगा है। बांग्लादेश में फैली हिंसा के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा था। इस स्थिति में महिला टी20 विश्व कप का अक्तूबर में आयोजन मुश्किल माना जा रहा है।
किन शहरों में खेला जाना है टूर्नामेंट?
महिला टी20 विश्व कप बांग्लादेश के सिलहट और मीरपुर में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट के अभ्यास मैच 27 सितंबर से शुरू हो जाएंगे। क्रिकबज के अनुसार, बीसीबी ने बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वेकर उज जमान को पत्र लिखकर टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सुरक्षा आश्वासन मांगा है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भी बांग्लादेश की स्थिति पर नजर रखे हुए है।
इन देशों को मिल सकती है मेजबानी
माना जा रहा है कि आईसीसी किसी इस टूर्नामेंट का आयोजन समान समय क्षेत्र के भीतर किसी अन्य स्थान पर टूर्नामेंट का आयोजन करा सकता है। इस स्थिति में भारत, संयुक्त अरब अमीरात और श्रीलंका को मेजबानी का मौका मिल सकता है।