नहीं झुके राज ठाकरे : मुंबई और पुणे की कई मस्जिदों में नहीं हुआ लाउड स्पीकरों का उपयोग, 250 मनसे नेता हिरासत में

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

मुंबई 04 मई 2022। महाराष्ट्र में लाउड स्पीकर विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह मुंबई के चारकोप क्षेत्र समेत राज्य के कई शहरों में अजान के वक्त तेज आवाज में लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाई। इसके वीडियो भी वायरल किए गए। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग को लेकर आज से आंदोलन का आह्वान किया है। उधर, पुलिस ने नवी मुंबई के मनसे प्रमुख समेत कई पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं को हिरासत में लिया है। खबर यह भी है कि मुंबई व पुणे की मस्जिदों में सुबह की अजान के लिए स्वेच्छा से लाउड स्पीकरों का उपयोग नहीं किया गया। 
मनसे ने महाराष्ट्र में मस्जिदों से लाउड स्पीकरों पर अजान पर पाबंदी की मांग को लेकर 4 मई से आंदोलन छेड़ने का आह्वान किया है। उधर, महाराष्ट्र सरकार ने इस आंदोलन से तनाव न फैले इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। बुधवार सुबह मुंबई व नासिक समेत कई शहरों में अजान के वक्त हनुमान चालीसा बजाई गई। मुंबई का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक हाईराइज भवन से अजान के वक्त एक मनसे कार्यकर्ता हाथ में पार्टी का झंडा लहराते दिखा व लाउड स्पीकर पर अजान से दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ सुना गया। उधर, नवी मुंबई की सनपाड़ा पुलिस ने राज ठाकरे की पार्टी मनसे के शहर प्रमुख योगेश शेटे को हिरासत में ले लिया है। 

महाआरती करने के बाद पुणे में मनसे महासचिव समेत 7 गिरफ्तार
उधर, पुणे पुलिस ने खेलकर हनुमान मंदिर में ‘महाआरती’ करने के बाद मनसे महासचिव अजय शिंदे व छह अन्य को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इन्हें सुरक्षात्मक हिरासत में लिया गया है। पुणे के पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने बताया कि हालात नियंत्रण में हैं। कई मस्जिदों में सुबह की अजान के वक्त सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लाउड स्पीकरों का स्वेच्छिक रूप से उपयोग नहीं किया गया। 

मुंबई में 1140 में से 135 मस्जिदों में किया लाउड स्पीकर का उपयोग, कार्रवाई की सिफारिश
उधर, महाराष्ट्र के गृह विभाग ने बताया कि मुंबई की कुल 1140 मस्जिदों में से 135 ने सुबह 6 बजे के पहले लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया। विभाग ने इन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ काम करने पर कार्रवाई की सिफारिश की है। महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने को लेकर दोपहर तक प्रदेश में 250 से ज्यादा मनसे कार्यकर्ताओं व नेताओं को हिरासत में लिया गया।

नासिक में सात महिला कार्यकर्ता हिरासत में
नासिक में भी नमाज के दौरान हनुमान चालीसा बजाई गई। इस मामले में सात महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। बांद्रा, भिवंडी और नागपुर में भी अजान के दौरान हनुमान चालीसा बजाने की सूचना है। पुणे व नागपुर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 

हिंदुओं से ताकत दिखाने का आह्वान किया
इस बीच, सोशल मीडिया में राज ठाकरे का एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने सभी नागरिकों से एक हिंदू की ताकत दिखाने को कहा। यह अभी नहीं होगा, तो कभी नहीं होगा। ठाकरे बोल रहे हैं, ‘मैं सभी हिंदुओं से अपील करता हूं कि अगर 4 मई को आप लाउडस्पीकरों से अजान सुनते हैं, तो इसका जवाब उन जगहों पर लाउडस्पीकरों पर हनुमान चालीसा बजाकर दें। तभी उन्हें इन लाउडस्पीकरों की तकलीफ का एहसास होगा।’

बाला साहब का पुराना वीडियो साझा कर उद्धव पर निशाना
राज ठाकरे ने शिवसेना संस्थापक स्व. बाला साहब ठाकरे का एक पुराना वीडियो साझा किया है। इसमें बाल ठाकरे राज्य में अपनी सरकार बनने पर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की बात कह रहे हैं। वह कहते हैं ‘जिस समय मेरी सरकार महाराष्ट्र में आएगी उस समय रास्ते में हो रहे नमाज को बंद करवाएं बिना हम नहीं रहेंगे। धर्म ऐसा होना चाहिए जो राष्ट्रहित के आड़े ना आए। हमारे हिंदू कुछ गलत करते हैं तो मुझे आकर बताओ, उस का हल निकालेंगे लाउडस्पीकर मस्जिद से नीचे आएंगे।

मंदिरों में लाउड स्पीकरों की इजाजत लेना पड़ती है
राज ठाकरे ने एक बयान भी जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लाउड स्पीकरों के लिए नियम तय किया है। उसके अनुसार यह आवाज 10 से 55 डेसिबल के बीच होनी चाहिए। 10 डेसिबल का स्तर फुसफुसाहटों के बराबर होता है, जबकि 55 डेसिबल का स्तर हमारे किचन के मिक्सर की आवाज के स्तर की होती है।मस्जिदों को लाउड स्पीकर की अनुमति है, लेकिन मंदिरों में लाउड स्पीकर बजाना हो तो हमें अनुमति लेना पड़ती है। उन्होंने सड़क पर बैठ कर नमाज पढ़ने व ट्रैफिक जाम होने का मुद्दा भी उठाया। 

ठाकरे पर बनाया गया दबाव
महाराष्ट्र सरकार ने राज ठाकरे पर आंदोलन नहीं करने को लेकर काफी परोक्ष दबाव बनाया। औरंगाबाद में उनके भाषण को लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, सांगली की कोर्ट ने 14 साल पुराने मामले में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। उधर, मुंबई पुलिस ने राज ठाकरे के निवास के आसपास जवानों की तैनाती की है। उन्हें हिरासत में लिए आने की आशंका है। 

Leave a Reply

Next Post

कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता: सक्रिय मरीज 20 हजार के करीब, कल की तुलना में 25 फीसदी अधिक मामले, 31 की मौत

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 04 मई 2022। देश में कोरोना ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। बढ़ते संक्रमण ने आम लोगों के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना […]

You May Like

महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा....|....26 सितंबर को हॉरर ज़ोन में ले जाने के लिए तैयार है ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट'....|....अमृता फडणवीस ने नवीन चंद्र कुलकर्णी के मसलहेडॉन हेल्थ एंड वेलनेस स्टूडियो का उद्घाटन किया....|....बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मारी पलटी! RJD के आगे झुकी, सीटों की बड़ी डील तय