मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष,प्रतिद्वंदी फिरोज अंसारी को 44 वोटों से हराया

indiareporterlive
शेयर करे

रायपुर के वीआईपी रोड स्थित होटल में हुआ मतदान, अन्य सभी सदस्य निर्विरोध चुने गए

हॉकी संघ से फिरोज अंसारी को 8 और स्वीमिंग संघ से साही राम जाखर को 52 वोट मिले

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर, 08 अगस्त 2020 छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के नए अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुना गया है। वे निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए शनिवार को हुए मतदान में स्वीमिंग संघ के सही राम जाखर विजयी हुए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी हॉकी संघ से फिरोज अंसारी को 44 वोटों से शिकस्त दी। सही राम जाखर को 52 वोट मिले, जबकि फिरोज अंसारी को महज 8 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा। रायपुर के वीआईपी रोड स्थित एक होटल में हुए मतदान के बाद ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम की घोषणा की गई। हालांकि उनका नाम पहले से ही तय था। वहीं अन्य पदों के लिए भी पहले से तय नामों की घोषणा कर दी गई है। संघ में पहली बार एसोसिएट और एग्जीक्यूटिव भी चुने गए हैं।

ओलंपिक संघ के निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी

अध्यक्ष : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

उपाध्यक्ष : देवेंद्र यादव (हैंडबॉल), डॉ. ए. फरिश्ता (स्क्वैश), अखिल धगट (बैडमिंटन), बशीर अहमद खान (फेंसिंग), गजराज पगारिया (बिलियर्ड्स और स्नूकर), जीएस बामरा (एथलेटिक्स), कैलाश मुरारका (आर्चरी), शरद शुक्ला (टेबल टेनिस), विजय अग्रवाल (बिलियर्ड्स और स्नूकर), विनोद चंद्राकर (सीओए, महासमुंद)।

महासचिव : गुरुचरण सिंह होरा (सचिव, टेनिस)

सहसचिव : अभिजित मिश्रा (कयाकिंग-केनोइंग), अरुण द्विवेदी (जूडो), मनीष श्रीवास्तव (हॉकी), एनआर पराशर (सीओए, बस्तर), विजय कुमार अग्रवाल (लॉन बॉलिंग), डॉ. विष्णु श्रीवास्तव (स्क्वैश)।

कार्यकारिणी सदस्य : डॉ. आलोक दुबे (ट्रायथलॉन), अनिल पुसदकर (मॉर्डन पेंटाथलॉन), अयाज अहमद खान (रग्बी), जगन्नाथ यादव (रेसलिंग), जावेद अहमद खान (नेटबॉल), कमलजीत अरोड़ा (खो-खो), पीयूष भाटिया (स्की स्नोबोर्ड), राजेश जंघेल (वेटलिफ्टिंग), आरके श्रीवास्तव (रोइंग), शिव प्रसाद कापसे (बॉक्सिंग), ठाकुर आनंद मोहन सिंह (आर्चरी), वीआर चन्नावार (साइक्लिंग)।

विशेष आमंत्रित सदस्य : कुलदीप जुनेजा (टेबल टेनिस), सोनमणी बोरा (फेंसिंग) संजय पिल्लई (वुशू), आरिफ शेख (रोइंग), गिरीश देवांगन (फेंसिंग), हिमांशु द्विवेदी (साइक्लिंग), सलाम रिजवी (ताइक्वांडो), फैजल रिजवी (फेंसिंग),राजीव जैन (बास्केटबॉल), राजेंद्र प्रसाद (बॉक्सिंग), शबा अंजुम (हॉकी), दिनेश गाेयल (टेनिस), गिरीश अग्रवाल (बैडमिंटन), अवतार जुनेजा (टेिनस)।

एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट के पद पर 5 निर्वाचित

छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ (सीओए) में पहली बार एसोसिएट और एग्जीक्यूटिव पदाधिकारियों को शामिल किया जाएगा। इसमें एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट के पद पर पांच पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। इसी तरह एसोसिएट ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए चार और एसोसिएट एग्जीक्यूटिव के लिए चार मेंम्बर्स चुने गए हैं। यह सभी पदाधिकारी भी संघ की बैठक में शामिल होंगे और खेल संबंधित अपनी बात भी रख सकेंगे।

एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट पद : अटल श्रीवास्तव (सीओए, बिलासपुर), अनवर ढेबर (फेंसिंग), अरुण सिंघानिया (हैंडबॉल), ठाकुर अजय सिंह (लाॅन बॉलिंग), प्रिंस भाटिया (लुग) के नाम हैं।

एसोसिएट ज्वाइंट सेक्रेटरी : मनोज अग्रवाल (ट्रायथलाॅन), डी. कोनडइया (वुशू), आर. राजेंद्रन (बॉक्सिंग), आशीष यादव (सीओए, दंतेवाड़ा) ।

एसोसिएट एग्जीक्यूटिव मेम्बर : जितेंद्र तिवारी (सीओए, जांजगीर-चांपा), डीएस क्रिस्टोफर (सीओए, कोरबा), आरके साहनी (आइस स्केटिंग), कुमार योगेश (सीओए, दुर्ग) के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Next Post

मुख्यमंत्री की रेडियोवार्ता ‘लोकवाणी का प्रसारण 9 अगस्त को

शेयर करे‘न्याय योजनाएं, नयी दिशाएं‘ विषय पर केन्द्रित होगी लोकवाणी की 9वीं कड़ी इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर, 08 अगस्त 2020।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 9वीं कड़ी का प्रसारण 9 अगस्त, रविवार को होगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल लोकवाणी में इस बार ‘न्याय योजनाएं, नयी दिशाएं’ विषय पर […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र