जांजगीर-चाम्पा । बिर्रा पुलिस ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर घर से निकालने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक का नाम तरुण पटेल है। आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपी युवक 5 माह से फरार था और मध्यप्रदेश के बाद हिमाचल प्रदेश में रह रहा था।
आरोपी जैसे ही जांजगीर-चाम्पा लौटकर आया तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक जून 2019 में बिर्रा की रहने वाली नाबालिग लड़की को सिलादेही गांव के युवक तरुण पटेल ने झांसा दिया और शादी कर ली, फिर उसका शारीरिक शोषण किया। मन भरने के बाद आरोपी युवक ने पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया।
पीड़िता कि रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोप के खिलाफ मामला दर्ज किया था,हालांकि आरोपी फरार था जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।