
इंडिया रिपोर्टर लाइव
नगरकुरनूल 11 मार्च 2025। तेलंगाना सुरंग हादसे के बचाव अभियान में मंगलवार को रोबोट्स भी शामिल हो गए। दो दिन पहले सुरंग में फंसे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था और बाकी सात की अभी भी तलाश जारी है। हैदराबाद स्थित एक रोबोटिक कंपनी की एक टीम रोबोट्स के साथ मंगलवार को सुरंग में दाखिल हुई। इस टीम के साथ ही बचाव दल के 110 अन्य लोग भी सुरंग में मौजूद हैं। गौरतलब है कि सुरंग में हालात काफी चुनौतीपूर्ण हैं। सुरंग में पानी, मलबे का अभी भी खतरा बना हुआ है। यही वजह है कि राज्य सरकार ने खतरे को टालने के लिए रोबोट्स को तैनात करने का फैसला किया है।