होम आईसोलेटड मरीजों को किया जाएगा दो बार काॅल

indiareporterlive
शेयर करे

जिला स्तर पर होम आईसोलेशन के मरीजों की टेलीकंसलटेंशन के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में कोविड 19 से बचाव और इलाज की व्यवस्था की समीक्षा के दौरान

इंडिया रिपोर्टर लाइव

धमतरी 07 सितंबर 2020। अब जिले में कोविड 19 के ’बिना लक्षण’ अथवा ’कम लक्षण’ वाले मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा जा सकता है, लेकिन इन मरीजों का दिन में दो बार टेलीकंसलटेशन के जरिए हाल-चाल जाना जाएगा। कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने इसके लिए जल्द से जल्द 24 घंटे क्रियाशील रहने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डी.के.तुर्रे को दिए हैं। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि नियंत्रण कक्ष से हर रोज दिन में दो बार सुबह और शाम होम आईसोलेटेड लोगों को काॅल जाना अनिवार्य होगा। साथ ही नियंत्रण कक्ष में एक लक्षण पंजी भी रखी जाएगी, जिसमें मरीज के स्वास्थ्य संबंधी लक्षणों को नोट किया जाएगा। यदि मरीज को सांस संबंधी कोई तकलीफ हो तो उसे तत्काल कोविड केयर अस्पताल भेजने की व्यवस्था करने पर भी कलेक्टर ने बल दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि अब कोविड 19 के मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बूलेंस की बजाय निजी वाहनों का भी उपयोग किया जा सकता है।

इसके साथ ही अब सभी विकासखण्डों में भी बिना लक्षण अथवा कम लक्षण वाले मरीजों के लिए आईसोलेशन सेंटर बनाए जाएंगे। कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम को स्थल का चिन्हांकन कर उसे आईसोलेशन सेंटर के रूप में तब्दील करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिले के कोविड केयर अस्पताल, सभी कोविड केयर सेंटर और आईसोलेशन सेंटरों में राजस्व अधिकारियों की नोडल के रूप में तैनाती की जाएगी, जो कि प्रतिदिन उन केन्द्रों का भ्रमण कर वहां की साफ-सफाई, मरीजों को भोजन की उपलब्धता, पानी की व्यवस्था इत्यादि की माॅनिटरिंग करेंगे। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि इन सभी आईसोलेशन केन्द्रों में सफाई कर्मी की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए।

दरअसल वे आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड 19 के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षात्मक उपायों तथा बेहतर इलाज के लिए की जा रही व्यवस्था पर चर्चा कर रहे थे। दोपहर साढ़े 12 बजे से आहूत इस बैठक में उन्होंने बताया कि अब स्वास्थ्य विभाग का दायित्व होगा कि वे प्रतिदिन जिले से कोविड 19 संबंधी मीडिया बुलेटिन जारी करें। इसके अलावा सभी नगरीय निकायों के मुख्य चैक-चैराहों में फ्लैक्स लगाकर कोविड 19 के प्रति लोगों में जागरूकता लाएं। इसके अलावा यदि कोई कोरोना का मरीज पाया जाता है, तो उसकी काउंसिलिंग कर यह सुनिश्चित करें, कि वह कहां ईलाज कराना चाहता है। बैठक में कलेक्टर ने कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षात्मक उपाय करते हुए शासन की महत्ती योजनाओं का मैदानी स्तर पर बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने पर बल दिया। मौके पर जिले के लंबित पेंशन प्रकरणों को भी जल्द से जल्द निपटाने कलेक्टर ने कहा है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नम्रता गांधी, अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।  

Leave a Reply

Next Post

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस : सरगुजा के विभिन्न वर्गों के लोगों ने डिजिटल साक्षरता की ओर बढ़ाया कदम

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव अम्बिकापुर 07 सितम्बर 2020। कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में “गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़” मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के तहत् ई-साक्षरता केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। “गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़” मुख्यमंत्री शहरी […]

You May Like

महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा....|....26 सितंबर को हॉरर ज़ोन में ले जाने के लिए तैयार है ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट'....|....अमृता फडणवीस ने नवीन चंद्र कुलकर्णी के मसलहेडॉन हेल्थ एंड वेलनेस स्टूडियो का उद्घाटन किया....|....बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मारी पलटी! RJD के आगे झुकी, सीटों की बड़ी डील तय