इंडिया रिपोर्टर लाइव
चंडीगढ़ 24 सितम्बर 2020। केंद्र सरकार के कृषि अध्यादेशों के खिलाफ आंदोलन पर उतरी किसान जत्थेबंदियों का रेल रोको आंदोलन आज से शुरू हो गया है। गृह विभाग की ओर से जिला उपायुक्तों को जारी हिदायतों के तहत, 24 से 26 सितंबर तक 48 घंटे के बंद और रेल रोको आंदोलन के दौरान अलर्ट रहने को कहा गया है।
हिदायत दी गई है कि किसानों के प्रति नरम रवैया अपनाया जाए और उन पर कोई सख्त जबरदस्ती न की जाए। इसके साथ ही एंबुलेंस सेवा, सिविल सर्जनों, डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को भी तैयार रखने को कहा गया है ताकि प्रदर्शनों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना में घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके।
किसान इन स्टेशनों पर रेल रोकेंगे
जानकारी के मुताबिक किसान फिरोजपुर, अमृतसर, जालंधर, पठानकोट रेलवे स्टेशनों के पास ट्रेनें रोकेंगे। इसके अलावा सड़क यातायात भी ठप किया है, कई जगहों पर धरना और जाम लगाकर पंजाब को पूरी तरह बंद रखने की योजना है।
फिरोजपुर डिवीजन से चलने वाली सभी यात्री ट्रेनें रद्द
मंडल रेल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बताया कि पंजाब के किसानों ने 24 से 26 सितंबर के बीच ट्रेनें रोकने का एलान किया है। इस संबंधी बुधवार को रेल मंडल कार्यालय फिरोजपुर में बैठक की गई। इसमें डीसी फिरोजपुर गुरपाल सिंह चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजपुर भूपिंदर सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक सुखविंदर सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में रेल एवं यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया कि फिरोजपुर मंडल से चलने वाली सभी स्पेशल यात्री रेलगाड़ियों का संचालन 24 सितंबर सुबह 6 बजे से रद्द किया जाए। मालगाड़ियों का संचालन स्थिति के अनुसार किया जाएगा। फिरोजपुर मंडल की ओर से वर्तमान में यात्रियों की सुविधा के लिए 14 जोड़ी स्पेशल यात्री गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।
अंबाला डिविजन से पंजाब के लिए चलने वाली ट्रेनें की गईं रद्द
पंजाब सरकार से प्राप्त सूचना के आधार पर रेलवे ने ट्रेनों के संचालन को लेकर बड़ा फैसला किया है। रेलवे ने वीरवार शाम आदेश पारित किए कि 24 से 26 सितंबर तक पंजाब में ट्रेनों का संचालन नहीं किया जाएगा। इसमें कुछ ट्रेनों को अंबाला, मुरादाबाद, सहारनपुर व दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर ही रद्द किया जाएगा और यहीं से ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
पंजाब सरकार से प्राप्त जानकारी के आधार पर उत्तर रेलवे बड़ौदा हाउस की तरफ से 24 से 26 सितंबर तक 3 दिन के लिए ट्रेनों के रद्दीकरण को लेकर आदेश प्राप्त हुए हैं। अंबाला से निकलने वाली 11 जोड़ी ट्रेनों को बीच रास्ते रद्द किया जाएगा। इसमें अंबाला जंक्शन, मुरादाबाद, सहारनपुर और दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रद्द होने वाली ट्रेन शामिल हैं। यहीं से इन्हीं ट्रेनों का परिचालन भी किया जाएगा। 9 पार्सल ट्रेनों को भी बीच रास्ते रद्द और परिचालन का फैसला किया गया है।
रेलवे की ओर से करीब 14 ट्रेनें रद्द की गई
रद्द ट्रेनें
ट्रेन नंबर 02903 मुंबई-अमृतसर स्पेशल 22, 23 व 24 को अंबाला स्टेशन पर रद्द रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 02407 न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर 23 सितंबर को मुरादाबाद, 02925 ब्रांदा-अमृतसर 23,24 व 25 सितंबर को अंबाला, 02715 नांदेड़-अमृतसर 23,24 व 25 सितंबर अंबाला, 02053 हावड़ा-अमृतसर 25 व 26 को रद्द, 04673 जयनगर-अमृतसर 23 व 24 को अंबाला, 04649 जयनगर-अमृतसर 25 सितंबर को अंबाला, 03307 धनबाद-अमृतसर 22,23 व 24 सितंबर को अंबाला, 05933 दरभंगा-अमृतसर 22 सितंबर को अंबाला, 04653 न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर 25 सितंबर को सहारनपुर और ट्रेन नंबर 04651 जयनगर-अमृतसर 25 सितंबर को दिल्ली स्टेशन पर रद्द रहेगी।
दोबारा परिचालन
ट्रेन नंबर 02716 अमृतसर-नांदेड़ 25 व 26 सितंबर को अंबाला से चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 02358 अमृतसर-कोलकाता 24 सितंबर को अंबाला, 02054 अमृतसर-हावड़ा 25 व 26 सितंबर को रद्द, 02926 अमृतसर-बांद्रा 25 व 26 सितंबर को अंबाला, 02408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी 25 सितंबर को मुरादाबाद, 04674 अमृतसर-जयनगर 25 सितंबर को अंबाला, 04650 अमृतसर-जयनगर 24 व 26 सितंबर को अंबाला, 02904 अमूतसर-मुंबई 25,26 व 27 को अंबाला, 03308 फिरोजपुर-धनबाद 24,25 व 26 सितंबर को अंबाला, 05934 अमृतसर-दरभंगा 25 सितंबर को अंबाला, 04652 अमृतसर-जयनगर 27 सितंबर को दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।