
इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 16 जनवरी 2023। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की। तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने 317 रन से बड़ी जीत हासिल की। यह रनों के अंतर से वनडे में सबसे बड़ी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और विराट कोहली की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने पांच विकेट गंवाकर 390 रन का विशाल टोटल खड़ा किया। जवाब में श्रीलंकाई टीम 73 रन ही बना सकी। इस मैच में कई खास पल देखने को मिले। कोहली से लेकर रोहित और सभी भारतीय खिलाड़ी ने मैच को खूब आनंद उठाया। इस मैच में भारत की बल्लेबाजी देखने लायक थी। विराट कोहली ने अपना पुराना रूप दिखाया और जमकर छक्के जड़े। आइए मैच से जुड़े कुछ खास पल पर नजर डालते हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 92 गेंदों में 95 रन जोड़े। रोहित अर्धशतक से चूक गए। वह 49 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए।
शुभमन गिल ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 89 गेंदों पर वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ा। यह भारत में उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक रहा। इससे पहले शुभमन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ उसके घर में शतक लगाया था। युवा ओपनर ने 97 गेंदों पर 116 रन की पारी खेली। अपनी पारी में शुभमन ने 14 चौके और दो छक्के लगाए। शुभमन ने कोहली के साथ मिलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 110 गेंदों में 131 रन की साझेदारी निभाई।
कोहली ने मैच के दौरान बल्लेबाजी के वक्त एक ऐसा छक्का भी लगाया जिसने धोनी की याद दिला दी। कसुन राजिता के 44वें ओवर में चौथी गेंद पर कोहली ने एक कमाल का शॉट खेला। उन्होंने जिस अंदाज में बल्ला घुमाया, उसे देखकर लोगों को धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट की याद आ गई। गेंद सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर जाकर गिरी।
कोहली ने श्रेयस अय्यर के मिलकर टीम इंडिया की पारी संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 71 गेंदों पर 108 रन की साझेदारी निभाई। इस बीच कोहली ने 85 गेंदों में शतक जड़ दिया। यह उनके वनडे करियर का 46वां शतक रहा। वनडे में सबसे ज्यादा शतक के मामले में अब कोहली सचिन तेंदुलकर से सिर्फ तीन शतक पीछे हैं। सचिन के नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड है। उन्होंने 49 शतक लगाए थे। कोहली का यह 74वां अंतरराष्ट्रीय शतक रहा। इस मामले में भी वह बस सचिन से पीछे हैं।