‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की पहली वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिटनेस जगत की हस्तियों से संवाद

indiareporterlive
शेयर करे

पीएम मोदी का वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए संवाद

कोहली सहित कई हस्तियां इस डायलॉग का हिस्सा , खेल मंत्री किरण रिजिजू भी कार्यक्रम में शामिल

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 23 सितम्बर 2020।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित एक राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन फिट इंडिया संवाद के दौरान लोगों को फिटनेस के लिए प्रभावित करने वाले लोगों के साथ बातचीत कर रहे हैं। इनमें टीम इंडिया (क्रिकेट) के कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी शामिल हैं। ऑनलाइन बातचीत में शामिल लोग फिटनेस और अच्छे स्वास्थ्य के बारे में बताएंगे। उनके विचारों पर प्रधानमंत्री भी अपना मार्गदर्शन दे रहे हैं। इस चर्चा में शामिल होने वालों में विराट कोहली, मिलिंद सोमन से लेकर रुजुता स्वेकर शामिल हैं।

  • मिलिंद सोमन ने लोगों से फिट रहने ेक लिए अपील की। साथ ही उन्होंने कहा फिट इंडिया मूवमेंट से लोगों तक फिटनेस की सही जानकारी पहुंचेगी।
  • मिलिंद सोमन ने कहा कि मुझे जितना भी समय मिलता है मैं खुद को फिट रखने के लिए कुछ न कुछ करता हूं। मैं जिम नहीं जाता हूं। मैं किसी मशीन का इस्तेमाल नहीं करता हूं।
  •  पीएम मोदी से मिलिंद सोमन ने बात करते हुए मजाकिया लहजे में उनके उम्र के बारे में पूछा। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरी मां 81 साल की उम्र में भी वॉकिंग करती हैं। मैं खुद को इस उम्र में फिट रखने के लिए काफी भागता हूं। 
  • अफशान ने प्रधानमंत्री के एक सवाल पर कहा कि कश्मीर की ताजी हवा हमें खुद को फिट रखने में काफी मदद करती है। साथ ही उन्होंने कहा ट्रेकिंग से भी कश्मीर के बच्चों को खुद को फिट रखने में काफी मदद मिलती है।
  •  जम्मू-कश्मीर की अफशान आशिक ने भी अपनी फिटनेस की कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साझा की। उन्होंने इस बात के लिए खुशी जताई कि आज कश्मीर की लड़कियां भई फिटनेस के लिए दौड़ती हैं। 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके फिटनेस के बारे में जब उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि जिंदगी में लोगों को कभई हार नहीं माननी चाहिए। अपनी फिटनेस के लिए मैंने काफी व्यायाम किया। 
  • पैरा एथलीट देवेंद्र झाझड़िया ने अपने बचपन की कहानी सुनाई जब बिजली के करंट के कारण वह दिव्यांग हो गए थे। आगे उन्होंने कहा कि फिट इंडिया अभियान का आम लोगों पर काफी असर हुआ है। 

प्रधानमंत्री द्वारा एक जन आंदोलन के रूप में फिट इंडिया मूवमेंट की कल्पना की गई। देश के नागरिकों को भारत को एक फिट राष्ट्र बनाने की दिशा में फिट इंडिया मूवमेंट की परिकल्पना की गई थी। इसमें नागरिकों को मौज-मस्ती करने के लिए आसान और गैर-महंगे तरीके शामिल हैं, जिससे वे फिट रहें और व्यवहार में बदलाव लाएं। यह फिटनेस को हर भारतीय के जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाता है।”

इसके लॉन्च के बाद से फिट इंडिया मूवमेंट के तत्वावधान में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में देश भर से लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई है। फिट इंडिया फ्रीडम रन, प्लॉग रन, साइक्लोथॉन, फिट इंडिया वीक, फिट इंडिया स्कूल सर्टिफिकेट और कई अन्य कार्यक्रमों में 3.5 करोड़ से अधिक लोगों की भागीदारी देखी गई है।

Leave a Reply

Next Post

आचार संहिता लागू होते ही नियमों का कड़ाई से पालन करें अधिकारी- जिला निर्वाचन अधिकारी

शेयर करेमरवाही विधानसभा उपनिर्वाचन की सभी तैयारियां तय समयसीमा में पूर्ण करने दिए निर्देश कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी दिया गया प्रशिक्षण इंडिया रिपोर्टर लाइव बिलासपुर 24 सितम्बर 2020। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह की अध्यक्षता में गौरेला पेंड्रा मरवाही के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मरवाही […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा