पथराव कांड का मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली गिरफ्तार, आलीशान बंगले पर चला था बुलडोजर

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

छतरपुर 27 अगस्त 2024। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पथराव कांड के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली गिरफ्तार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस एसपी अगम जैन ने मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली समेत अन्य आरोपियों पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके एक दिन बाद ही पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। घटना में पुलिस ने अब तक 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से दो आरोपियों की रिमांड पूरी भी हो गई है। 21 अगस्त को जहां छतरपुर पुलिस भारत बंद के लिए निकले संगठनों को संभालने और उपद्रवी तत्वों द्वारा किए जा रहे बवाल को नियंत्रित करने में जुटी थी तभी दूसरी तरफ सिटी कोतवाली में मुस्लिम समाज की भीड़ ने पथराव कर दिया। मुस्लिम समाज के लोग महाराष्ट्र में महंत रामगिरि द्वारा पैगम्बर साहब के विरूद्ध कथित तौर पर की गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में ज्ञापन देने पहुंचे थे। इसी दौरान पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच कहासुनी हो गई जिसके बाद भीड़ ने थाने पर पथराव कर दिया गया। पुलिस ने पहले तो भीड़ का सामना किया लेकिन इसके बाद भीतर छिपकर अपनी जान बचाई। पथराव में कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर, एडीएम के गनर अरविंद चढ़ार एवं आरक्षक भूपेन्द्र प्रजापति घायल हो गए थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

इस घटना के बाद से ही पुलिस और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से आरोपियों की धरपकड़ में जुट गए हैं। पूरे शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। एसपी अगम जैन ने पथराव कांड के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को पकड़ने के लिए 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके साथ ही अन्य फरार आरोपियों पर भी इनाम रखा गया है।

Leave a Reply

Next Post

नबन्ना अभियान निकालने वाले प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव कोलकाता 27 अगस्त 2024। बंगाल में सैकड़ों छात्रों ने मंगलवार को कोलकाता के दो स्थानों से ‘नबन्ना अभियान’ मार्च शुरू किया। इसे तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले छोड़े। मार्च आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक महिला चिकित्सक […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा