बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान , कोरोना पीड़ित भी डाल सकेंगे वोट, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 25 सितंबर 2020। चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर रहा है। बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होगा। आयोग 15 राज्यों में एक लोकसभा सीट और 64 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा भी कर सकता है। बिहार में वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर उप चुनाव होना है।

 वहीं 64 विधानसभा सीटों में मध्यप्रदेश की 27 सीटें शामिल हैं, जहां उपचुनाव होना है। इन 27 सीटों में से अधिकतर कांग्रेस के बागी सदस्यों के पार्टी तथा विधानसभा से इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हुईं थीं। पिछली बार बिहार में पांच चरणों में चुनाव हुए थे।

उम्मीदवारों पर चल रहे मुकदमों की जानकारी सार्वजनिक करनी होगी उम्मीदवारों के बारे में वेबसाइट पर जानकारी देनी होगी ,नामांकन के लिए केवल दो लोग जा सकेंगे। सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर रहेंगे, चुनाव प्रचार वर्चुअल होगा।

आपराधिक प्रकरणों के बारे में अखबार में विज्ञापन देना होगा। नामांकन ऑनलाइन भी किया जाएगा, पांच से ज्यादा लोग घर जाकर प्रचार नहीं कर सकते। राज्य में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) इस घोषणा के साथ लागू हो गई है। एमसीसी दिशानिर्देशों के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए आयोग पहले ही विस्तृत व्यवस्था कर चुका है।

कोरोना संक्रमित मरीज मतदान के अंतिम घंटों में ही अपना वोट डाल सकेंगे। वे ऐसा स्वास्थ्य अधिकारियों की देखरेख में करेंगे। नामांकन में दो से ज्यादा वाहनों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

चुनाव प्रचार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक होगा। मतदान के समय को एक घंटे के लिए बढ़ाया गया है। सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक मतदान होंगे। हालांकि, यह वामपंथी-प्रभावित क्षेत्रों पर लागू नहीं होगा।

सात लाख सेनिटाइजर, छह लाख पीपीई किट और 46 लाख मास्क का इंतजाम किया गया है। छह लाख फेस शील्ड का इंतजाम किया गया है।  29 नवंबर को बिहार विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है । राज्य में कुल वोटर सात करोड़ 18 लाख हैं जिसमें महिला वोटर तीन करोड़ 39 लाख हैं।

एक बूथ पर एक हजार मतदाता ही वोट डाल सकेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना संकट की वजह से दुनिया के 70 देशों में चुनावों को टाल दिया गया।बिहार में कोरोना काल में सबसे बड़ा चुनाव है।

Leave a Reply

Next Post

सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का 74 साल की उम्र में निधन ,5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम नहीं रहे। 74 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. कोरोना से एक लंबी जंग लड़ने के बाद चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में उन्होंने शुक्रवार को आखिरी सांस ली। एसपी बालासुब्रमण्यम 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा