
इंडिया रिपोर्टर लाइव
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela )इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं। जिसकी शूटिंग भी वो बैक टू बैक कर रही हैं। इसी बीच अब उर्वशी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ (Inspector Avinash )की शूटिंग का पहला शेड्यूल (First Schedule ) पूरा कर लिया है। जिसकी जानकारी खुद उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की है।

दरअसल उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में वो ब्लैक ड्रेस में कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ उर्वशी ने कैप्शन में लिखा – पहला शेड्यूल खत्म हुआ। #InspectorAvinash के पहले शेड्यूल के सेट पर अंतिम दिन मैं बहुत उत्साहित हो गई हूं जब मुझे एक ऐसी भूमिका की पेशकश की जाती है जो बहुत सारे होमवर्क और तैयारी की मांग करता है। इस अविश्वसनीय चालक दल है कि मैं के साथ पिछले कुछ हफ्तों बिताया है याद करेंगे, मेरे नायक #RandeepHooda और मेरे अद्भुत निर्देशक #NeerajPathak । काम पर होने के लिए विशेष ग्रेटफुल।

बता दें कि बीते दिनों ही उर्वशी रौतेला ने रणदीप हुड्डा के अपोजिट अपने आने वाले जियो स्टूडियो के एंड नेटफ्लिक्स सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश के लिए भी घोषणा की थी। इस फिल्म के साथ दोनों पहली बार बड़े परदे पर नजर आएंगे।
वर्कफ़्रंट की बात करे तो वो हाल ही में अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘वो चांद कहाँ से लाओगी’ में नजर आईं थी। साथ ही वो मोहन भारद्वाज की अगली फिल्म ‘ब्लैक रोज’ में भी काम कर रही है। इसे हिंदी और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा ।इसके अलावा, उनके पास ‘ टेरी लोड वे ‘ शीर्षक से एक और म्यूजिक वीडियो भी है। वहीं तमिल फिल्म “थिरुट्टू पायल 2” के उर्वशी रौतेला के हिंदी रीमेक के फर्स्ट लुक ने काफी चर्चा बटोरी। अभिनेत्री मिस्र के सुपरस्टार मोहम्मद रमजान के अपोजिट एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में भी नजर आएंगी ।