
इंडिया रिपोर्टर लाइव
भोपाल 09 फरवरी। मध्य प्रदेश में स्कूलों में हिजाब को लेकर मामला गरमाने लगा है। कर्नाटक में बढ़ते हिजाब विवाद को देखते हुए बुधवार को गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। गृहमंत्री ने कहा कि हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर प्रदेश सरकार के पास कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। मीडिया से चर्चा के दौरान गृहमंत्री ने कहा कि कोई भी विवाद की स्थिति नहीं है। कोई भी प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है। कोई भ्रम की स्थिति नहीं है। जहां हिजाब को लेकर विवाद है, वहां भी मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कही थी प्रतिबंध की बात
बता दें मंगलवार को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के हिजाब को बैन करने के बयान के बाद प्रदेश में राजनीति गरमा गई थी। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि हिजाब यूनिफार्म का हिस्सा नहीं है। प्रदेश में भी हिजाब पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इस पर कांग्रेस ने पलटवार कर मंत्री के बयान का विरोध किया था। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा था कि सरकार के ऐसे किसी फैसले को प्रदेश में लागू नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा था कि यह देश गांधी और अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलेगा। ना कि गोडसे की विचारधारा पर। उन्होंने भाजपा नेताओं पर जमकर हमला बोला था।