सबसे महंगी बोली के मामले में मॉरिस ने युवराज को पीछे छोड़ा
विराट कोहली को RCB ने 17 करोड़ रुपये में रिटेन किया था
इंडिया रिपोर्टर लाइव
इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) की शुरुआत 2008 में हुई थी. विश्व की सबसे लुभावनी टी20 लीग में खेलने की ख्वाहिश हर क्रिकेटर की होती है। साउथ अफ्रीका के ऑलरांउडर क्रिस मॉरिस ने आईपीएल की नीलामी में इस बार इतिहास रच दिया है। 33 साल के मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. उन्होंने सबसे महंगी बोली के मामले में युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है।
युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2015 में 16 करोड़ में खरीदा था. साथ ही यह अफ्रीकी धुरंधर विराट विराट कोहली के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाला खिलाड़ी बन गया है। आरसीबी के विराट की सैलरी 17 करोड़ रुपये है. उन्हें 2018 में 17 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था।
सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी –
- विराट कोहली (17 करोड़ रुपये)
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आईपीएल में सबसे ज्यादा 17 करोड़ रु. की सैलरी मिलती है। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी हैं. 32 साल के कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में गिना जाता है। कोहली पूर्णरूप से 2013 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी संभाल रहे हैं, लेकिन उन्हे अब तक खिताबी सफलता नहीं मिली है।
2. क्रिस मॉरिस (16.25 करोड़ रुपये)
क्रिस मॉरिस आईपीएल में विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा सैलरी वाले खिलाड़ी बन गए हैं. मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपये की सैलरी मिलेगी. क्रिस मॉरिस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इस साल रिलीज कर दिया था। मॉरिस ने आईपीएल में 70 मैचों में 23.95 की औसत से 551 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 82 रन रहा है. मॉरिस ने 23.98 की औसत से 80 विकेट भी लिए हैं। 23 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है।
3. पैंट कमिंस (15.5 करोड़ रुपये)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पैंट कमिंस की सैलरी 15.5 करोड़ रुपये है. तेज गेंदबाज कमिंस सभी प्रारूपों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के अहम सदस्य हैं। उन्होंने 18 साल की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। पिछले सीजन की नीलामी में कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने थे।
4. महेंद्र सिंह धोनी (15 करोड़ रुपये)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सैलरी 15 करोड़ रुपये है. 15 अगस्त 2019 को धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 2008 से ही धोनी सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में सीएसके ने तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. 2010, 2011 और 2018 में सीएसके टीम चैम्पियन बनी थी।
5. ऋषभ पंत (15 करोड़ रुपये)
ऋषभ पंत की सैलरी 15 करोड़ रुपये है. पंत ने पिछले सीजन में दिल्ली के लिए 14 मैचों में 343 रन बनाए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज पंत इस समय भारत के लिए टेस्ट मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत में यादगार प्रदर्शन किया था। आईपीएल के 14वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को पंत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
6. रोहित शर्मा (15 करोड़ रुपये)
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की सैलरी 15 करोड़ रुपये है। ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने सभी प्रारूपों में भारत के लिए बेजोड़ प्रदर्शन किया है. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस पांच बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है। रोहित ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई को आईपीएल चैम्पियन बनाया था। पिछले साल रोहित को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
7. काइल जेमिसन (15 करोड़ रुपये)
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को 15 करोड़ रुपये की सैलरी मिलेगी. 6 फुट 8 इंच लंबे जेमिसन ने नवंबर 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था।जेमिसन ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल में 3-3 विकेट लिये हैं. 26 साल के जेमिसन ने टेस्ट मैचों में काफी प्रभावित किया है। जेमिसन ने 6 टेस्ट मैचों में 36 विकेट लिए हैं. साथ ही उन्होंने 56.50 की औसत से 226 रन बनाए हैं। जेमिसन पहली बार आईपीएल में खेलेंगे और वह आरसीबी के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
8. ग्लेन मैक्सवेल (14.25 करोड़ रुपये)
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपये की सैलरी मिलेगी. मैक्सवेल ने आईपीएल के 82 मैचों में 1505 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं. मैक्सवेल का उच्चतम स्कोर 95 रन रहा है। मैक्सवेल ने आईपीएल में 19 विकेट भी निकाले हैं. मैक्सवेल ने सबसे पहले 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था। मैक्सवेल के लिए 2014 का आईपीएल बेहद यादगार रहा था। आईपीएल 2014 में मैक्सवेल ने पंजाब के लिए 16 मैचों में 552 रन बनाए थे. उसके बाद वह आईपीएल में उतना खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु को मैक्सवेल से आईपीएल 2021 में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
9. जाय रिचर्डसन (14 करोड़ रुपये)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन को आईपीएल के इस सीजन में 14 करोड़ रुपये की सैलरी मिलेगी।वह आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे. दाएं हाथ के गेंदबाज रिचर्डसन ने इस सत्र के बिग बैश लीग में कमाल का प्रदर्शन किया था। जाय रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 टेस्ट, 13 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 6, वनडे में 24 और टी20 में 9 विकेट लिये हैं. वह पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे 24 साल के रिचर्डसन घरेलू क्रिकेट में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं। वह बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए 2016 से खेल रहे हैं। बिग बैश के 2020-21 सत्र में रिचर्डसन ने 17 मैचों में सबसे ज्यादा 29 विकेट लिए थे. जाय रिचर्डसन ने ओवरऑल बिग बैश में 53 मैचों में 69 विकेट लिये हैं।
10. डेविड वॉर्नर (12.5 करोड़ रुपये)
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर की सैलरी 12.5 करोड़ रुपये है. हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनकी कप्तानी में हैदराबाद ने साल 2016 में खिताब भी जीता था। बाएं हाथ के ओपनर वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों प्रारूपों में खेलते हैं. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के 132 साल के इतिहास में डेविड वॉर्नर पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जो बिना प्रथम श्रेणी मैच खेले ही राष्ट्रीय टीम में चुने गए थे।
कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन और राजस्थान रॉयल्स के बेन स्टोक्स की भी सैलरी 12.5 करोड़ रुपये है.