इंडिया रिपोर्टर लाइव
बॉलीवुड से ‘टैक्स चोरी’ मामले में बड़ी खबर सामने आई है। अभिनेत्री तापसी पन्नू, फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप, विकास बहल और मधू मंटेना के घर और दफ्तरों पर आयकर विभाग (Income Tax Department) ने छापा मारा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक यह मामला ‘फैंटम फिल्म्स’ से संबंधित है।
खबरे हैं, कि अनुराग कश्यप के घर समेत उनके दफ्तर पर भी छापेमारी की है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि इन सभी लोगों के खिलाफ कथित तौर पर बड़े पैमाने पर आयकर की चोरी का आरोप है। इन सभी लोगों के मुंबई और मुंबई से बाहरी ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले में अभी कई और बड़े नाम निलकर सामने आ सकते हैं।