प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मां के हाथ का बुना हुआ स्वेटर पहना, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भले ही भारत से दूर विदेश में रह रही हों लेकिन उनका देसी अंदाज आज भी कायम है। इस बात का सबूत उनके लेटेस्ट पोस्ट के जरिए मिल रहा है। दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से एक तस्वीर में वह अपने परिवार के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह क्रीम कलर के हाई नेक स्वेटर पहने बालकनी के आगे खड़ी पोज देती नजर आ रही हैं। उनका यह स्वेटर कोई आम स्वेटर नहीं है और ना ही किसी इंटरनेशनल  ब्रांड का है, बल्कि इसे उनकी मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) ने खुद अपने हाथों से बुना है। जी हां इस बात की जानकारी खुद प्रियंका चोपड़ा ने तस्वीर के साथ लिखे कैप्शन के जरिए दी है।

तस्वीर शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा लिखती हैं, ‘मेरी मां ने लंदन में रहकर यह स्वेटर मेरे लिए बुनी है। मेरा परिवार मेरे लिए सबसे बड़ी ब्लेसिंग है। फिर एक साथ आकर बहुत खुशी हो रही है।’ जाहिर है अपनी मां के हाथों में बने स्वेटर को पहन कर प्रियंका काफी खुश दिखाई दे रही हैं। वहीं लंदन में रहते हुए प्रियंका चोपड़ा के इस देसी अंदाज को देख फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं। उनकी खुशी की दूसरी वजह यह भी है कि वह लंबे समय बाद अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। तस्वीर में उनके साथ उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) और मां मधु चोपड़ा नजर आ रहे हैं।

मालूम हो पिछले काफी समय से प्रियंका अपने काम के सिलसिले में पति निक से दूर लंदन में रह रही थीं। इसी तस्वीर को निक जोनस ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इस बात की खुशी जाहिर की है। बता दें कि बीते दिनों प्रियंका चोपड़ा न्यूयॉर्क में अपने नए रेस्टोरेंट को लेकर चर्चाओं में थीं, जिसे उन्होंने ऐसे लोगों के लिए खोला है जो भारतीय खानों का लुत्फ उठाना चाहते हैं।

इसके अलावा वह अपने न्यूली लॉन्च्ड बुक ‘अनफिनिश्ड’ (Unfinished) को लेकर भी सुर्खियों में रही थीं, जिसमें उन्होंने अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे किए हैं। फिल्मों की बात करें तो उन्हें हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ (The White Tiger) में देखा गया था।

Leave a Reply

Next Post

गृह मंत्री बठेना पहुंचकर एक ही परिवार के पांच लोगों की मृत्यु की घटना का जायजा लिया और अधिकारियों को गंभीरता से जांच के निर्देश दिए

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर 08 मार्च 2021। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज सुबह दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बठेना पहुंचकर एक ही परिवार के पांच लोगों की मृत्यु की घटना का जायजा लिया और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को गंभीरता से घटना की जांच के […]

You May Like

दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात....|....फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील, बोले- ‘केसरी 2’ का ना करें अपमान, फोन रखें दूर....|....'भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता....|....ड्रग्स का उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर, इन दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश....|...."झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा JMM महाधिवेशन", प्रतुल शाहदेव का हमला....|....रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी