नई दिल्ली: रेलवे की खराब अर्थव्यवस्था पर आई सीएजी रिपोर्ट के बाद सरकार की तरफ से पहला बयान आया है. रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी ने कहा है कि रेलवे की अर्थव्यवस्था ठीक है अभी रेवन्यू इसलिए कम है क्योंकि बहुत सारे विकास के काम चल रहे हैं. डबलीकरण का काम हो रहा है. साफ-सफाई से लेकर ट्रेन की सभी सुविधाएं बढ़ाई जा रही है. उनकी गुणवत्ता में सुधार किया जा रहा है. इस वजह से खर्चे ज्यादा हैं और इसी वजह से रेवेन्यू कम हो गया है.
रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी के मुताबिक इस साल रेवेन्यू इसलिए गिरा क्योंकि आपदा आई थी, बाढ़ आई थी और उसकी वजह से रेलवे पर काफी असर पड़ा नुकसान भी हुआ इस वजह से रेवेन्यू घटा है. रेलवे का रेवेन्यू सरप्लस बीते तीन साल से लगातार गिर रहा है . साल 2016-17 से 2017-18 के बीच हुई 66 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है.
सीएजी रिपोर्ट के मुताबिक बीते दस सालों में अब तक के सबसे खराब ऑपरेटिंग रेश्यो रेलवे का रहा है. रेलवे के कैपिटल खर्च में आंतरिक संसाधनों की हिस्सेदारी भी 2014-15 में 26.14 से घटकर 2017-18 में 3.01 पर आ गई है. इसके अलावा कंसेशन टिकट पर एसी श्रेणियों में यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ी है. साथ ही सीनियर सिटिजन वर्ग से रियायत छोड़ने की आग्रह की योजना नाकाम साबित हुई है.
रेल राज्य मंत्री सुरेश कांगड़ी कहते हैं कि परेशान होने या घबराने की जरूरत नहीं है ये तीन साल की साइकिल होती है. एक बार रेवेन्यू बढ जाता है और एक बार कम होता है और अभी विकासशील स्थिति में है. रेलवे में सभी तरफ विकास के काम हो रहे हैं इसलिए खर्चे बढ़ गए हैं. कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि रेवेन्यू बढ़ना शुरू हो जाएंगे. कोरियर और पैसेंजर दोनों सेक्टर में रेवेन्यू बढ़ना शुरू हो जाएगा और अर्थव्यवस्था रेलवे की ठीक हो जाएगी.