क्‍या आपका ब्‍लड ग्रुप भी ये तय करता है कि आपको कोरोना होने की संभावना कितनी कम या ज्‍यादा है: स्‍टडी

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 02 दिसम्बर 2021 । पिछले तीन सालों से पूरी दुनिया में मेडिकल साइंस का पूरा ध्‍यान कोरोना वायरस से जुड़ी जटिलताओं और उसके तमाम पहलुओं को समझने पर रहा है. अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, इस्राइल और यूरोप के 100 से ज्‍यादा हेल्‍थ जरनलों में पिछले दो साल में ऐसी 92 मेडिकल स्‍टडीज प्रकाशित हो चुकी हैं, जो मानव शरीर पर कोरोना वायरस के हमले के विभिन्‍न पहलुओं को समझने की कोशिश हैं.

क्‍या कोरोना वायरस का हमारे ब्‍लड ग्रुप से भी कोई संबंध है, इस पर अब तक कुल तीन मेडिकल स्‍टडी हो चुकी हैं. इस संबंध में सबसे पहली मेडिकल स्‍टडी पिछले साल अक्‍तूबर में अमेरिकन सोसायटी ऑफ हेमेटोलॉजी की मैगजीन “ब्‍लड एडवांसेज” में प्रकाशित हुई. उस स्‍टडी में कहा गया था कि तमाम क्लिनिकल ट्रायल्‍स और ऑब्‍जर्वेशन में ये पाया गया कि ए और एबी ब्‍लड ग्रुप के लोगों के कोरोना वायरस की चपेट में आने की सबसे ज्‍यादा संभावना है. साथ ही ओ ब्‍लड ग्रुप के लोगों पर कोरोना वायरस का प्रभाव सबसे कम देखा गया है.फिर अमेरिका की लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (NCBI) में भी प्रकाशित एक मेडिकल स्‍टडी में भी ये दावा किया गया कि ओ और एबी ब्‍लड ग्रुप के लोगों को कोविड से सबसे कम खतरा है. साथ ही कोविड होने की स्थिति में उनके शरीर में एंटीबॉडी बनने की प्रक्रिया भी सबसे तेज पाई गई.

इसके बाद स्‍वीडन में हुई एक साइंटिफिक स्‍टडी में भी डॉक्‍टरों ने पाया कि ओ ब्‍लड ग्रुप, जो कि यूनिवर्सल ब्‍लड डोनर ग्रुप भी है, वाले लोग सबसे कम कोरोना की चपेट में आए और जिन लोगों को कोविड हुआ भी, उसके लक्षण उनमें ज्‍यादा गंभीर नहीं पाए गए. इसी सिलसिले में हाल में नॉर्वे में हुई एक स्‍टडी भी यही कह रही है कि ए ब्‍लड ग्रुप के लोगों को कोविड का खतरा सबसे ज्‍यादा है. ओ ब्‍लड ग्रुप वाले इससे सबसे कम प्रभावित होने वाला समूह हैं. साथ ही ज्‍यादातर एसिंपटोमैटिक लोग, यानि कोविड पॉजिटिव होने पर भी जिनके शरीर में उसके लक्षण प्रकट नहीं होते, वे भी अधिकांश ओ पॉजिटिव ग्रुप के लोग हैं.

मलेरिया और हमारा ब्‍लड ग्रुप

मेडिसिन के लिए किसी वायरस के संबंध को ब्‍लड ग्रुप के साथ समझने की ये कोशिश नई नहीं है. इसके पहले कई वर्षों के लंबे अध्‍ययन और 33 लाख से ज्‍यादा लोगों पर किए गए क्लिनिकल ट्रायल के बाद वैज्ञानिकों ने पाया कि ओ ब्‍लड ग्रुप मलेरिया से भी बाकी रक्‍त समूहों के मुकाबले ज्‍यादा इम्‍यून है. ओ ब्‍लड ग्रुप के लोगों पर मलेरिया का प्रभाव सबसे कम देखा गया.

ब्‍लड ग्रुप के विभाजन का आधार

नॉर्वे में प्रकाशित मेडिकल स्‍टडी में इस तथ्‍य को विस्‍तार से समझाया गया है कि मेडिसिन किस आधार पर मनुष्‍यों को इन चार रक्‍त समूहों में बांटता है. प्रोटीन समूह ए और बी एंटीजेन के अनुसार ब्‍लड को चार समूहों में बांटा गया है. इन चारों समूहों में भी पॉजिटिव और निगेटिव समूह होते हैं. इसमें ओ पॉजिटिव यूनिवर्सल डोनर समूह और एबी पॉजिटिव यूनिवर्सल एक्‍सेप्‍टर समूह. यानि ओ पॉजिटिव ब्‍लड ग्रुप के व्‍यक्ति का खून किसी भी ब्‍लड ग्रुप के व्‍यक्ति को चढ़ाया जा सकता है और एबी पॉजिटिव ब्‍लड ग्रुप किसी का भी ब्‍लड ले सकता है.

Leave a Reply

Next Post

बेटे के वयस्क होने तक भरण-पोषण की जिम्मेदारी पिता की, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 02 दिसम्बर 2021 । सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि पति और पत्नी के बीच विवाद में बच्चे को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह माना जाता है कि बेटे के वयस्क होने तक उसका भरण-पोषण करना पिता की जिम्मेदारी है. […]

You May Like

भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हराया, गेंदबाजों ने बरपाया कहर....|....नए मुख्य कोच पर आया बड़ा अपडेट, जय शाह ने बताया कब होगा एलान, सीनियर खिलाड़ियों पर भी कही यह बात....|....लोकसभा में माइक बंद करने के विपक्ष के आरोपों पर भड़के ओम बिरला, तीखा वार कहा- आसन के पास.......|....'आजादी के 77 साल बाद आपराधिक न्याय प्रणाली पूरी तरह से स्वदेशी', नए कानूनों पर अमित शाह का बयान....|....टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, इनाम में मिलेंगे 125 करोड़ रुपये, BCCI सचिव जय शाह ने किया ऐलान....|....'INDIA गठबंधन अब ये 'बुलडोजर न्याय' संसदीय प्रणाली पर नहीं चलने देगा', 3 नए आपराधिक कानूनों पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे....|....दिल दहला देने वाला वीडियो: लोनावाला में छुट्टियां मनाने आए एक ही परिवार के 5 लोग झरने में बहे, 3 शव बरामद....|....फांसी के फंदे पर झूलती मिली 5 लोगों के परिवार की लाश....|....रोहित शर्मा ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद, भारतीय टीम की जीत पर जताई थी खुशी, फोन पर भी हुई बात....|....संन्यास के बाद दिनेश कार्तिक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए इस टीम के मेंटर और बल्लेबाजी कोच