इंडिया रिपोर्टर लाइव
चेेन्नई 12 जनवरी 2025। भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र के लिए एक अभूतपूर्व विकास में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चेन्नई में सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी की अत्याधुनिक लैपटॉप असेंबली लाइन का उद्घाटन किया। इससे शुरू में सालाना 1,00,000 लैपटॉप का उत्पादन होगा। अगले एक दो वर्षों में इसे बढ़ाकर 10 लाख तक किया जाएगा। मद्रास एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन (एमईपीजेड) में स्थित यह सुविधा भारत की मेक इन इंडिया यात्रा में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है, जो मोबाइल फोन से आईटी हार्डवेयर निर्माण विशेष रूप से लैपटॉप तक अपना प्रभुत्व बढ़ाती है। सिरमा एसजीएस वर्तमान में चेन्नई में चार विनिर्माण इकाइयों का संचालन करती है, इसकी यूनिट 3 अब लैपटॉप उत्पादन शुरू कर रही है।
अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, तमिलनाडु इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में एक शक्ति केंद्र के रूप में उभर रहा है, जो 1.3 लाख करोड़ रुपये के उत्पादन और भारत के निर्यात का 30 फीसदी हिस्सा है। वैष्णव ने कहा, हमें यह सुनिश्चित करने के लिए सावधानीपूर्वक काम करना चाहिए कि आने वाले समय में इलेक्ट्रॉनिक घटक इको- सिस्टम भी विकसित हो।
उन्होंने कहा कि ये न सिर्फ भारत के लिए एक बड़ी विकास कहानी को आगे बढ़ाएगा, बल्कि ये आत्मनिर्भर भारत के हमारे विजन के अनुरूप भी होगा, जो आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगा व वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण परिदृश्य में हमारी स्थिति को सुदृढ़ करेगा।
9.8 लाख करोड़ का उत्पादन
भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र एक दशक में तेजी से बढ़ा है। इसका कुल उत्पादन 2014 में 2.4 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2024 में 9.8 लाख करोड़ रुपये हो गया है। अकेले मोबाइल विनिर्माण 4.4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। 2024 में निर्यात 1.5 लाख करोड़ रुपये था। भारत में उपयोग किए जाने वाले 98 फीसदी मोबाइल फोन अब भारत में निर्मित किए जा रहे हैं।
एक नजर विशेषताओं पर
सिरमा एसजीएस ने भारत में उच्च गुणवत्ता वाले लैपटॉप के निर्माण के लिए ताइवान की अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रो-स्टार इंटरनेशनल (एमएसआई) के साथ साझेदारी की है, जो घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों की जरूरतों को पूरा करेगी।
स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना
इस सुविधा से वित्त वर्ष 26 तक इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में 150-200 विशेष नौकरियों के सृजित होने का अनुमान है।
वैष्णव ने कटड़ा-श्रीनगर मार्ग के लिए डिजाइन वंदे भारत ट्रेन की दिखाई झलक
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा 49 सेकंड के वीडियो में कटड़ा-श्रीनगर रेल मार्ग के लिए डिजाइन की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की झलक दिखाई। जम्मू को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाले इस मार्ग पर जल्द ही ट्रेन संचालन शुरू होगा। इस वंदेभारत ट्रेन को जम्मू-कश्मीर के बेहद सर्द मौसम को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।