
इंडिया रिपोर्टर लाइव
लॉकडाउन के बाद फिल्म इंडस्ट्री का काम एक बार फिर से ट्रैक पर लौट चुका है। फिल्म मेकर्स अपनी अपनी फिल्मों की शूटिंग को कंप्लीट करने में जुट गए हैं। कुछ स्टार्स तो अपने रुके हुए प्रोजेक्ट को कंप्लीट भी कर चुके हैं। इसी बीच एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने रविवार को कहा कि उन्होंने एमेज़न प्राइम वीडियो की सीरीज के लिए शूटिंग शुरू कर दी है।

बता दें इस वेब सीरीज का डायरेक्शन फिल्मकार रीमा कागती कर रही हैं। वहीं खबरें यह भी हैं कि सीरीज का नाम ‘फॉलेन’ है और इसकी शूटिंग कोरोना वायरस की वजह से मार्च में लगाए गए लॉकडाउन के कारण रुक गई थी। माना जा रहा है कि अगर लॉकडाउन नहीं लगता तो यह सीरीज नए साल के शुरुआत में रिलीज होनी थी।

दरअसल सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियो शेयर की है और अपने सभी फैंस को इस बात की जानकारी दी है कि वह अपनी अपकमिंग वेब सीरीज के शूटिंग स्टार्ट कर रही हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सोनाक्षी मिरर के सामने से अपनी तस्वीर क्लिक करती हुई नजर आ रही हैं। साथ ही इस पोस्ट के कैप्शन में सोनाक्षी ने लिखा है कि – आज मैं प्राइम वीडियो के साथ अपनी अपकमिंग सीरीज की शूटिंग के लिए सेट पर। नहीं सोनाक्षी ने आगे लिखा है कि – लॉकडाउन के बाद मेरा पहला दिन सेट पर , मैं अपनी फीलिंग को जाहिर नहीं कर पा रही हूं।

इतना ही नहीं सोनाक्षी ने एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें वह सेट पर अपनी वैनिटी वैन के अंदर लॉकडाउन के सभी रूल्स को फॉलो करते हुए मेकअप लेते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में सोनाक्षी के आर्टिस्ट भी नजर आ रहे हैं। वह सभी भी रूल्स को सीरियसली फॉलो कर रहे हैं।

वही लॉकडाउन की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आईं। सोनाक्षी ने अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए लगाता वीडियोज और पिक्चर्स पोस्ट करने का सिलसिला जारी रखा। सोनाक्षी का चुलबुला और मजाकिया अंदाज उनके फैंस को हमेशा भाता है। इसी के साथ ही सोनाक्षी की अपकमिंग सीरीज का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहेगा।