मंत्री सिंहदेव कर रहे अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा
इंडिया रिपोर्टर लाइव
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक महिला मरीज की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बंगले में आपातकालीन बैठक बुलाई है. राज्य सरकार की ओर से व्यवस्था को लेकर की गई इंतजाम की समीक्षा कर रहे हैं. स्वास्थ्य सचिव से लेकर निगम अमला, पुलिस विभाग के साथ तमाम बड़े सरकारी अस्पतालों के अधीक्षक अधिकारी बैठक में मौजूद है. बता दें कि रायपुर के पॉश कॉलोनी की रहने वाली युवती लंदन से इंदौर होते हुए को रायपुर पहुंची है. जिसका एम्स में कोरोना जांच कराने पर सैंपल टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. उसे आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है. पीड़िता समेत पूरा परिवार को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.