राज्यसभा में हंगामे पर भड़के सभापति जगदीप धनखड़ बोले- जयरामजी, मेरा मुंह मत खुलवाइए

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 04 दिसंबर 2024। राज्यसभा में बुधवार को किसानों के मुद्दे पर जोरदार हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने MSP की कानूनी गारंटी पर चर्चा की मांग करते हुए नियम 267 के तहत नोटिस दिया था। इस नोटिस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने इस नोटिस पर चर्चा की अनुमति नहीं दी। इसके बाद विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी से सभापति जगदीप धनखड़ भड़क गए और उन्होंने सख्त प्रतिक्रिया दी, जिससे माहौल और गरमा गया।

सभापति जगदीप धनखड़ का दिखा कड़ा रुख

हंगामे के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि सदन में पिछले 5 दिनों से कामकाज प्रभावित हुआ है और नियम 267 के तहत जो नोटिस दिए गए, उनमें से कोई भी किसानों के मुद्दे पर नहीं था। इसके बावजूद विपक्षी सदस्य नारेबाजी कर रहे थे और घड़ियाली आंसू बहा रहे थे। सभापति ने सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सदन का कामकाज इसी तरह चलता रहा, तो उन्हें सख्त कदम उठाने होंगे।

कांग्रेसी सांसद ने भी उठाया किसानों का मुद्दा

इसके बाद कांग्रेसी सांसद प्रमोद तिवारी ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अन्नदाता पर लाठियां चल रही हैं, जबकि सरकार ने जो न्यूनतम समर्थन मूल्य का वादा किया था, वह पूरा नहीं हुआ। उन्होंने डिमांड की है कि किसानों से किए वादे पूरे किए जाएं।

सभापति जगदीप धनखड़ बोले

सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जयरामजी, मेरी जबान मत खुलवाइए। उन्होंने प्रमोद तिवारी को संबोधित करते हुए कहा कि आपको अनुमति दी, इसलिए कि डेकोरम बना रहे।

Leave a Reply

Next Post

असम में बीफ पर प्रतिबंध: सीएम हिमंत को विपक्ष ने घेरा, कहा- उन्हें कुछ राजनीतिक ब्राउनी पॉइंट मिलने की उम्मीद

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव गुवाहाटी 05 दिसंबर 2024। सरकार ने हाल ही में रेस्तरां, होटल, सार्वजनिक समारोहों और अन्य सामुदायिक स्थानों पर बीफ परोसने और खाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का एलान किया है। अब इस पर सियासी विवाद गहरा गया है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और कांग्रेस […]

You May Like

चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय; आज टीम घोषित करने की अंतिम तारीख....|....देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव बने, जय शाह की जगह संभालेंगे पद; एसजीएम में हुआ फैसला....|....फिर सड़कों पर उतरे पप्पू यादव के समर्थक; पटना समेत इन जिलों में सड़क पर बवाल कर रहे....|....एस. जयशंकर जाएंगे अमेरिका; 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल....|....लेफ्टिनेंट जनरल एमके कटियार बोले- जंग का मैदान चाहे जो भी हो, जमीन पर ही होगा जीत-हार का फैसला....|....कामजोंग जिले में असम राइफल्स के शिविर पर भीड़ का हमला, जवाब में दागे आंसू गैस के गोले....|....मेक इन इंडिया यात्रा में खास उपलब्धि, चेन्नई में नई असेंबली लाइन शुरू; सालाना 10 लाख बनेंगे लैपटॉप....|....'परीक्षाओं में पारदर्शिता होनी ही नहीं, दिखनी भी चाहिए', पेपर लीक पर उपराष्ट्रपति चिंतित....|....क्षेत्रीय तनाव के बीच इंडोनेशिया-जापान का करार; रक्षा व आर्थिक संबंध मजबूत करने का वादा....|....खैबर पख्तूनख्वा में भीषण सड़क हादसा, नौ लोगों की मौत; कई लोगों के घायल होने की खबर