राज्य में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू : खाद्य मंत्री ने ग्राम कुम्हारी में पूजा-अर्चना कर किया शुभारंभ

indiareporterlive
शेयर करे

मंत्री भगत ने ग्राम कुम्हारी में खाद्य गोदाम का किया भूमिपूजन

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर 01 दिसंबर 2020। प्रदेशभर में एक दिसम्बर से किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गई है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आज रायपुर जिले के विकासखण्ड धरसींवा के ग्राम कुम्हारी में पूजा-अर्चना कर धान खरीदी का शुभारंभ किया। अमरजीत भगत ने कांटा-बाट में धान को तौला और किसानों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर अमरजीत भगत ने ग्राम कुम्हारी में खाद्य गोदाम निर्माण का भूमिपूजन भी किया।

मंत्री श्री भगत ने इस मौके पर कहा कि पूरे प्रदेश में आज से धान खरीदी शुरू हो गई है। राज्य के सभी 2 हजार 305 खरीदी केन्द्रांे में आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी खरीदी केन्द्रांे में कोरोना वायरस की सुरक्षा के लिए सेनेटाईजर, मास्क और हाथ धुलाई की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में अन्नदाता के हित में बहुत से निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र से धान खरीदी के लिए उम्मीद के अनुरूप सहायता नही मिल पाई है। राज्य शासन द्वारा पुराने बारदाने और प्लास्टिक के बैग खरीदकर धान खरीदी की जा रही है। खरीदी केन्द्रांे में नवीन चबूतरों का निर्माण कराया गया है।

उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होगी। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 21 लाख 29 हजार 764 किसानांे ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है। गतवर्ष 19 लाख 55 हजार 541 किसानों ने पंजीयन कराया था। इस वर्ष किसानों की संख्या और धान के रकबे में बढ़ोतरी को देखते हुए गतवर्ष की तुलना में ज्यादा धान खरीदी होने का अनुमान है।

ग्राम कुम्हारी उपार्जन केन्द्र के अध्यक्ष ने बताया कि इस खरीदी केन्द्र में चार गांव के 511 किसान धान बेचने के लिए पंजीकृत हैं। यहां प्रतिदिन 500 क्विंटल धान खरीदा जाएगा। खरीदी केन्द्र में नवीन चबूतरा का निर्माण किया गया है। धान खरीदी के लिए आवश्यक व्यवस्था कर ली गई है। जरूरत के मुताबित बारदाने की व्यवस्था कर ली गई है। इस मौके पर धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, सदस्य हरिशंकर निषाद, जनपद सदस्य धरसींवा श्रीमती योगिता ईश्वर निषाद, कुम्हारी के सरपंच श्रीमती शिवकुमारी बालाराम पाठक, कुम्हारी समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।  

Leave a Reply

Next Post

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक ओर संवेदनशील पहल : सुदुर अंचल के छात्रों को निजी मेडिकल काॅलेजों में सरकार कराएगी प्रवेश

शेयर करेनीट क्वालिफाई बच्चे जो नेटवर्क प्राब्लम के चलते काउंसिलिंग के लिए तय समय पर नही करा सके थे अपना पंजीयन इन होनहार बच्चों का अब सरकार संवारेगी भविष्य इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर 02 दिसंबर 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ओर संवेदनशील पहल करते हुए प्रदेश के सुदुर अंचल […]

You May Like

बहराइच में भीषण हादसा: बस ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत... आठ की हालत नाजुक....|....नासा के अधिकारी-कर्मचारियों को भी नहीं बख्श रहे ट्रंप, अब भारतीय मूल की डीईआई प्रमुख को किया बर्खास्त....|....धोनी बने सबसे उम्रदराज प्लेयर ऑफ द मैच, बतौर फील्डर बल्लेबाजों को आउट करने के मामले में भी रचा इतिहास....|....अंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान डीजे की आवाज को लेकर विवाद, गोलीबारी में एक की मौत....|....बिहार में भीषण सड़क हादसा, JDU नेता समेत 2 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे....|....दिल्ली की हवा पर गडकरी जताई चिंता, कहा- दिल्ली में तीन दिन रहने से इन्फेक्शन हो सकता है.......|....अमेरिका में पहली बार ‘हिंदूफोबिया’ पर कसा शिकंजा, घृणा अपराधों की सूची में किया गया शामिल....|....पाकिस्तानी नौका का पीछा करके पकड़ी 1800 करोड़ का ड्रग, तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस को मिली कामयाबी....|....चीनी चिकित्सा उपकरणों का आयात 33% बढ़ा, AIMED ने केंद्र से की सुरक्षा शुल्क लगाने की अपील....|....रॉबर्ट वाड्रा की ईडी सामने पेशी, जमीन सौदे मामले में ईडी ने दूसरी बार भेजा था समन