कामरेड मारकण्डेय सिंह मजदूरों के ही नहीं बल्कि वे उद्योग हितैषी नेता भी थे : जीएम कंझरकर

Indiareporter Live
शेयर करे

एटक एसईसीएल के महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह की अध्यक्षता एवं हसदेव क्षेत्र के महाप्रबंधक यू.टी. कंझरकर के मुख्य आतिथ्य में कामरेड मारकण्डेय की छठवीं पुण्य तिथि मनाई गई

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बिलासपुर / मनेन्द्रगढ़ (छत्तीसगढ़) 23 दिसम्बर 2021 । संयुक्त कोयला मज़दूर संघ (एटक), एसईसीएल के पूर्व महासचिव, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, कामरेड मारकण्डेय सिंह की छठवीं पुण्य तिथि 22/12/2021 को शाम 4 बजे से राजनगर शहीद भगत सिंह चौक पर बड़े ही धूमधाम एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश राज्य एटक के अध्यक्ष, एस.के.एम.एस.(एटक), एसईसीएल के महासचिव कामरेड हरिद्वार सिंह ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हसदेव क्षेत्र के महाप्रबंधक यू.टी.कंझरकर रहे। इस अवसर पर एरिया पर्सनल मैनेजर वेदप्रकाश, राजनगर आर.ओ.उपक्षेत्र के सब एरिया मैनेजर एम.पी.सिंह, खान प्रबंधक कन्हैया मिश्रा, कार्मिक प्रबंधक एस.के.द्विवेदी उपस्थित रहे। श्रमसंघ के प्रतिनिधि एचएमएस से असरार अहमद सिद्दीकी, बीएमएस से एच.एन.पाण्डेय, सीटू से रामू यादव, इंटक से जे.पी.श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। एसकेएमएस (एटक) हसदेव क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव कामरेड कन्हैया सिंह सहित विभिन्न उपक्षेत्रों के पदाधिकारी, सक्रिय कार्यकर्ता एवं अन्य साथी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम उपस्थित समस्त लोगों के द्वारा कामरेड मारकण्डेय सिंह की स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद मंच पर उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं विभिन्न संगठनों के नेताओं ने कामरेड मारकण्डेय सिंह के जीवनी पर प्रकाश डाला। हसदेव क्षेत्र के महाप्रबंधक यू.टी.कंझरकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि कामरेड मारकण्डेय सिंह जी नहीं हैं लेकिन उनके विचारधारा और उनके कामों को कामरेड हरिद्वार सिंह बखूबी आगे बढ़ा रहे हैं, जरूरत है उनका साथ देने का। उन्होंने कहा कि कामरेड मारकण्डेय सिंह केवल मजदूरों के नेता नहीं बल्कि उद्योग हितैषी नेता थे। ऐसे नेताओं से हमेशा हम सब लोग प्रेरणा लेते रहते हैं और आगे भी लेते रहेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा कि कामरेड मारकण्डेय सिंह हम सभी के अभिभावक थे। हसदेव क्षेत्र को विकास के मंजिल तक पहुंचाना ही कामरेड मारकण्डेय सिंह को सही श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा भारत सरकार कोयला उद्योग को बदनाम कर निजी क्षेत्र को बढ़ावा देना चाह रही है। हमें डटकर मुकाबला करना है, 23 और 24 फरवरी मुकम्मल हड़ताल कर कोयला उद्योग को बचाना है। भारत सरकार सार्वजनिक क्षेत्र का बिक्री करना चाहती है। संघर्ष और सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा करना भी कामरेड मारकंडेय सिंह के सोच का हिस्सा था। हम सभी यूनियन के लोग मिलकर के संघर्ष के रास्ते पर चल कर कोयला उद्योग को बचाएंगे। उन्होंने कहा कि एटक संगठन निरंतर मजदूर हित में कार्य कर रहा है। कोरोना काल में एटक के कार्यकर्ताओं ने समूचे एसईसीएल में मजदूरों का भरपूर साथ दिया। कामरेड हरिद्वार सिंह ने बताया कि उन्होंने खुद एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 70 से अधिक कोविड मरीजों को बिलासपुर एवं रायपुर के अस्पतालों में बेड सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराया है। श्रमिकों के ज्वलंत सवालों को संगठन ने एसईसीएल के सभी फोरम पर उठाया है।

एसकेएमएस (एटक) हसदेव क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव कामरेड कन्हैया सिंह ने भी कहा कि कामरेड मारकण्डेय सिंह हम सभी के अभिभावक थे। उनके साथ हमने लंबे समय तक कार्य किया है। कामरेड कन्हैया सिंह ने उपस्थित समस्त इकाई के साथियों का आभार व्यक्त किया। कामरेड विजय सिंह ने मंच का संचालन किया। अंत मे उपस्थित सभी साथियों को मिष्ठान्न भी वितरित किया गया ।

Leave a Reply

Next Post

राम मंदिर के पास खरीदी जमीन के सौदों की होगी जांच, सीएम योगी ने मांगी रिपोर्ट

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव लखनऊ 23 दिसम्बर 2021 । राज्य सरकार ने अयोध्या में अफसरों, नेताओं व मेयर के रिश्तेदारों द्वारा कम कीमत पर जमीन लेने के मामले की जांच कराने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विशेष सचिव राजस्व राधेश्याम मिश्रा को यह जांच […]

You May Like

'भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की शहादत पर दुख हुआ', लद्दाख हादसे पर बोले राजनाथ सिंह....|....उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा; ओवरटेक करते समय रोडवेज बस और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, तीन घायल....|....चीन में भारतीय युवक का अपहरण, 1 करोड़ फिरौती न मिलने पर चौथी मंजिल से फैंक कर की हत्या....|....भारतीय महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा....|....नकली शराब से मौतों के बाद जागी स्टालिन सरकार, नियम और कड़े करने के लिए संशोधन विधेयक पेश किया....|....आतंक के खिलाफ जंग में भारत का कद बढ़ा, एफएटीएफ ने रेगुलर फॉलोअप वाले टॉप-5 देशों में किया शुमार....|....चीन और फिलिपींस के समुद्री विवाद पर बोला भारत; कहा- बलपूर्वक स्थिति बदलने का विरोध करते हैं....|....रूस के साथ जंग खत्म करने को तैयार यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, बोले- एक बड़ी योजना पर चल रहा काम....|....एक छोटी सी लापरवाही ने लील ली छह जिंदगियां, मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा....|....आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुईं; अब 23 जुलाई को होगी सुनवाई